भीलवाड़ा13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
श्री अग्रसेन जन्मोत्सव – 2022 के नौवें दिन अग्रवाल नवयुवक मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल उत्सव में किया गया।
श्री अग्रसेन जन्मोत्सव – 2022 के नौवें दिन अग्रवाल नवयुवक मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल उत्सव में किया गया। प्रभारी वैभव बिंदल ने बताया कि शिविर में स्त्री, पुरुषों व युवाओं ने भाग लिया। रामस्नेही चिकित्सालय की टीम की ओर से कुल 97 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर संचालन में पवन अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, पारस अग्रवाल का सहयोग रहा। इस अवसर पर मोहित भीमसरिया, अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट के संरक्षक पीएम बेसवाल, ट्रस्टी बद्री पंसारी, प्रेम स्वरूप गर्ग, गोविंद खेमका, गोपाल बंसल, जनार्दन डिडवानिया, राकेश बूबना उपस्थित थे।
महोत्सव का समापन बुधवार काे दशहरा मनोरंजन मेला व रावण दहन कार्यक्रम से होगा। नवयुवक मण्डल सचिव लोकेश निमोदिया, राहुल जैन ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम में रावण के विशालकाय 50 फीट ऊंचे पुतले तथा उसके साथ ही कुम्भकरण व मेघनाद के 35-35 फीट ऊंचे, खर व दुषण के 25-25 फीट पुतलों का दहन अग्रवाल उत्सव भवन परिसर में शाम काे किया जाएगा। रामलीला के कलाकारों की ओर से राम-रावण युद्ध का मंचन भी किया जाएगा।
रावण के मुख्य आकर्षणों में सिर पर घुमता छत्तर, मुंह की गर्जना, नाभि से निकलते अंगारे आदि होंगे। महिला मंडल सचिव रितु नागौरी ने बताया कि इस अवसर पर शाम 4 बजे से दशहरा मनोरंजन मेले का आयोजन भी किया जाएगा। मेले में फूड, हैण्डी क्राफ्ट, डिस्पले, गेम्स आदि की लगभग 50 स्टाॅल्स अग्रवाल परिवारों की ओर से लगाई जाएंगी, जिसमें शहरवासी रावण दहन के देखने के साथ-साथ खरीदारी व खाने पीने का आनंद ले सकेंगे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post