साबलाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बेणेश्वरधाम पर बुधवार को दशहरा के शुभ मुहूर्त में बेणेश्वरधाम के विप्रवराें की वैदिक ऋचाओं के बीच भगवान श्री हरि के दस अवतार की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही श्री हरि मन्दिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, 1008 कुंडीय विष्णुयाग महायज्ञ व 11000 हजार कलश की शोभायात्रा का आगाज किया।
इससे पूर्व सभी दस अवतार भगवान की प्रतिमाओं का साबला हरि मंदिर से महंत अच्युतानंद महाराज व मुख्य यजमान राव गगन सिंह के साथ मावभक्तों के साथ ढोल, नगाड़ो, गाजे, बाजो, शंख ध्वनि व सन्त मावजी महाराज के जयकारों के बीच रथों की शोभायात्रा निकली। इस दौरान कस्बे के मुख्यमार्ग, मावजी चौराहे के साथ बेणेश्वर मोड़, नवातापरा गांव में भक्तो नें पुष्पवृष्टि कर प्रतिमाओं का पूजन किया वही महंत से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पीठाधीश्वर महन्त अच्युतानंद महाराज, जलसंसाधन मंत्री महेंद्र जीतसिंह मालवीया, सांसद कनकमल कटारा व मुख्य यजमान किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगनसिंह राव का सान्निध्य रहा। मावभक्तों से आग्रह किया कि धाम पर 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक मंदिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा ,
1008 कुंडीय यज्ञ व कलश की शोभायात्रा में तन मन व धन से सहयोग करते हुए अपने आस पड़ोस के साथ रिश्तेदारों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर इस धामिक आयोजन में अपनी सहभागिता देकर अपने भावी जीवन के साथ आने वाली पीढ़ी को धन्य करें। मालवीया ने कहा कि देश दुनिया के अगले पांच सालों में बेणेश्वरधाम की अहमियत होगी।
महन्त अच्युतानंद महाराज ने कहा कि धर्म, नीति ,सन्त मावजी महाराज की 300 सालों से पूर्व की गई भविष्यवाणी साकार हो रही है, ऐसे में इस प्रतिष्ठा में जाति, समाज, वर्ग से ऊपर उठकर 36 समाज की सहभागिता रहेगी। इस अवसर पर पूनमचंद भाई पटेल,
दलजी भाई पटेल, तेजपाल भाई ठाना, तुलसीराम जोशी, विष्णु उपाध्याय, महेंद्र उपाध्याय, किशोर भाई गुजरात, नानूराम पटेल, राजेन्द्र पंचाल, आजाद भाई, प्रिंस पटेल, केशव भाई पीठ, वीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, हिम्मत सिंह राव, खुमाण सिंह राव, प्रधान ललिता मनोज डिण्डोर, सरपंच संगीता देवीलाल अादि मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post