ख़बर सुनें
40 साल बाद दीपावली पर लोगों को मिलेगी धोबीघाट आरओबी की सौगात
गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र की पांच लाख आबादी को 40 साल बाद इस बार दीपावली तक धोबीघाट आरओबी का तोहफा मिल जाएगा। आरओबी के दोनों तरफ फिनशिंग का काम 15 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। रेल लाइन के ऊपर 76.5 मीटर लंबे दोनों धनुषाकार गर्डर रखने के साथ ही आरओबी का रेल लाइन के ऊपर का तकनीकी काम पूरा हो चुका है। आरओबी के दोनों छोर पर अप्रोच मार्ग का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। चौधरी मोड़ की तरफ पुलिस चौकी के पास और विजय नगर की तरफ किनारे की दीवार का काम अंतिम चरण में है। अब तक आठ बार इसकी डेडलाइन बढ़ चुकी है।
1982 में शुरू हुई थी आरओबी की मांग
विजयनगर से शहर को जोड़ने के लिए 1982 में इस आरओबी की मांग शुरू हुई थी, लेकिन 2014 में केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद वीके सिंह ने योजना पर काम शुरू कराया और 26 जून 2016 को आरओबी बनाने का शिलान्यास किया। दो साल में इसे तैयार करना था, लेकिन कोरोना संक्रमण में लॉक डाउन, विजयनगर में जमीन विवाद को लेकर ढाई साल तक सेना ने यहां काम नहीं होने दिया था। चौधरी मोड़ पर पेड़ों की कटाई के कारण काम रुका रहा।
उत्तर रेलवे के मुख्य प्रबंधक लेंगे पुलिस चौकी पर फैसला
आरओबी के रास्ते में चौधरी मोड के पास बनी पुलिस चौकी बाधा बनी है। जब तक यह पुलिस चौकी शिफ्ट नहीं होगी तब तक धोबीघाट आरओबी को खोला जाना संभव नहीं हो सकेगा। इसी बात को लेकर पिछले दिनों ही रेलवे निर्माण विभाग के अभियंता जिलाधिकारी/जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह से मिले थे। डीएम ने रेलवे कीजमीन में पुलिस चौकी को शिफ्ट कराने की बात कही। रेलवे के इंजीनियरों ने कहा कि इस पर फैसला उनके स्तर पर नहीं हो सकता है, इसलिए इसका एक प्रस्ताव जिला प्रशासन की तरफ से उत्तर रेलवे के मुख्य प्रबंधक को भेजा जाए। अब जीडीए की तरफ से प्रबंधक को पत्र लिखा जा चुका है।
रेलवे ने जीडीए से मांगा 25 करोड़
रेलवे ने जीडीए से आरओबी का बकाया 25 करोड़ रुपये मांगा है। जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आरओबी के लिए जीडीए को कुल 40 करोड़ रुपये देना था, 15 करोड़ रुपये दिया जा चुका है। शेष रुपये भी जल्द दिए जाएंगे।
कब कब बदली डेडलाइन
शिलान्यास हुआ- 24 जून 2016
टेंडर हुआ दिसंबर -2016
पहली डेडलाइन -22 जून 2018
दूसरी डेडलाइन – 30 जून 2019
तीसरी डेडलाइन – 30 मार्च 2020
चौथी डेडलाइन -30 दिसंबर 2020
पांचवी डेडलाइन -30 मई 2021
छठी डेडलाइन – 30 दिसंबर 2021
सातवीं डेडलाइन – 30 मार्च 2022
आठवीं डेडलाइन – 30 जून 2022
नौवीं डेडलाइन – 30 सितंबर 2022
विस्तार
40 साल बाद दीपावली पर लोगों को मिलेगी धोबीघाट आरओबी की सौगात
गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र की पांच लाख आबादी को 40 साल बाद इस बार दीपावली तक धोबीघाट आरओबी का तोहफा मिल जाएगा। आरओबी के दोनों तरफ फिनशिंग का काम 15 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। रेल लाइन के ऊपर 76.5 मीटर लंबे दोनों धनुषाकार गर्डर रखने के साथ ही आरओबी का रेल लाइन के ऊपर का तकनीकी काम पूरा हो चुका है। आरओबी के दोनों छोर पर अप्रोच मार्ग का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। चौधरी मोड़ की तरफ पुलिस चौकी के पास और विजय नगर की तरफ किनारे की दीवार का काम अंतिम चरण में है। अब तक आठ बार इसकी डेडलाइन बढ़ चुकी है।
1982 में शुरू हुई थी आरओबी की मांग
विजयनगर से शहर को जोड़ने के लिए 1982 में इस आरओबी की मांग शुरू हुई थी, लेकिन 2014 में केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद वीके सिंह ने योजना पर काम शुरू कराया और 26 जून 2016 को आरओबी बनाने का शिलान्यास किया। दो साल में इसे तैयार करना था, लेकिन कोरोना संक्रमण में लॉक डाउन, विजयनगर में जमीन विवाद को लेकर ढाई साल तक सेना ने यहां काम नहीं होने दिया था। चौधरी मोड़ पर पेड़ों की कटाई के कारण काम रुका रहा।
उत्तर रेलवे के मुख्य प्रबंधक लेंगे पुलिस चौकी पर फैसला
आरओबी के रास्ते में चौधरी मोड के पास बनी पुलिस चौकी बाधा बनी है। जब तक यह पुलिस चौकी शिफ्ट नहीं होगी तब तक धोबीघाट आरओबी को खोला जाना संभव नहीं हो सकेगा। इसी बात को लेकर पिछले दिनों ही रेलवे निर्माण विभाग के अभियंता जिलाधिकारी/जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह से मिले थे। डीएम ने रेलवे कीजमीन में पुलिस चौकी को शिफ्ट कराने की बात कही। रेलवे के इंजीनियरों ने कहा कि इस पर फैसला उनके स्तर पर नहीं हो सकता है, इसलिए इसका एक प्रस्ताव जिला प्रशासन की तरफ से उत्तर रेलवे के मुख्य प्रबंधक को भेजा जाए। अब जीडीए की तरफ से प्रबंधक को पत्र लिखा जा चुका है।
रेलवे ने जीडीए से मांगा 25 करोड़
रेलवे ने जीडीए से आरओबी का बकाया 25 करोड़ रुपये मांगा है। जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आरओबी के लिए जीडीए को कुल 40 करोड़ रुपये देना था, 15 करोड़ रुपये दिया जा चुका है। शेष रुपये भी जल्द दिए जाएंगे।
कब कब बदली डेडलाइन
शिलान्यास हुआ- 24 जून 2016
टेंडर हुआ दिसंबर -2016
पहली डेडलाइन -22 जून 2018
दूसरी डेडलाइन – 30 जून 2019
तीसरी डेडलाइन – 30 मार्च 2020
चौथी डेडलाइन -30 दिसंबर 2020
पांचवी डेडलाइन -30 मई 2021
छठी डेडलाइन – 30 दिसंबर 2021
सातवीं डेडलाइन – 30 मार्च 2022
आठवीं डेडलाइन – 30 जून 2022
नौवीं डेडलाइन – 30 सितंबर 2022
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post