ख़बर सुनें
चंडीगढ़। यूटी प्रशासन का वन विभाग बर्ड पार्क में नए एक्सोटिक बर्ड्स शामिल करने जा रहा है। इस पर करीब 68 लाख रुपये खर्च होंगे। विभाग इन पैसों से पार्क के लिए 70 नए एक्सोटिक बर्ड्स लाएगा। इसमें प्रमुख रूप से 20 रेनबो लोरिकीट और 6 ऑस्ट्रिच शामिल होंगे। वन विभाग ने इसके लिए योग्य एजेंसी से आवेदन मांगे हैं।
इससे पहले भी वन विभाग ने बर्ड पार्क खोलने से पहले एक्सोटिक बर्ड्स खरीदे थे। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वह 70 के करीब एक्सोटिक बर्ड्स खरीदने जा रहे हैं, जिसके लिए टेंडर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 68 लाख रुपये की लागत से ये नए बर्ड्स पार्क में लाए जाएंगे। जो भी एजेंसी इससे कम कीमत पर उन्हें बर्ड्स प्रदान करने के लिए तैयार हो जाएंगी, उसे विभाग की तरफ से काम अलॉट कर दिया जाएगा। विभाग के अनुसार 14 अक्तूबर तक इच्छुक एजेंसियां इस काम के लिए आवेदन कर सकती हैं और इसी दिन तकनीकी बोली खोली जाएगी। इसके बाद वित्तीय बोली खुलेगी और एजेंसियों को सूचित किया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि अनुबंध अवधि के दौरान एक्सोटिक बर्ड्स प्रदान करने को लेकर सभी तरह के जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार करने की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। बर्ड्स की सप्लाई करने को लेकर उसे ही विभागों से सभी तरह की अनुमति लेने का काम करना होगा।
एक्सोटिक बर्ड्स की मंगाई जा रही खास प्रजातियां संख्या
1. ऑस्ट्रिच 6
2. एमू 6
3. क्रेस्टेड क्रेन 4
4. सिल्वर फीसेंट 6
5. ब्लैक नैक वाइट स्वान 2
6. रेनबो लोरिकीट 20
चंडीगढ़। यूटी प्रशासन का वन विभाग बर्ड पार्क में नए एक्सोटिक बर्ड्स शामिल करने जा रहा है। इस पर करीब 68 लाख रुपये खर्च होंगे। विभाग इन पैसों से पार्क के लिए 70 नए एक्सोटिक बर्ड्स लाएगा। इसमें प्रमुख रूप से 20 रेनबो लोरिकीट और 6 ऑस्ट्रिच शामिल होंगे। वन विभाग ने इसके लिए योग्य एजेंसी से आवेदन मांगे हैं।
इससे पहले भी वन विभाग ने बर्ड पार्क खोलने से पहले एक्सोटिक बर्ड्स खरीदे थे। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वह 70 के करीब एक्सोटिक बर्ड्स खरीदने जा रहे हैं, जिसके लिए टेंडर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 68 लाख रुपये की लागत से ये नए बर्ड्स पार्क में लाए जाएंगे। जो भी एजेंसी इससे कम कीमत पर उन्हें बर्ड्स प्रदान करने के लिए तैयार हो जाएंगी, उसे विभाग की तरफ से काम अलॉट कर दिया जाएगा। विभाग के अनुसार 14 अक्तूबर तक इच्छुक एजेंसियां इस काम के लिए आवेदन कर सकती हैं और इसी दिन तकनीकी बोली खोली जाएगी। इसके बाद वित्तीय बोली खुलेगी और एजेंसियों को सूचित किया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि अनुबंध अवधि के दौरान एक्सोटिक बर्ड्स प्रदान करने को लेकर सभी तरह के जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार करने की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। बर्ड्स की सप्लाई करने को लेकर उसे ही विभागों से सभी तरह की अनुमति लेने का काम करना होगा।
एक्सोटिक बर्ड्स की मंगाई जा रही खास प्रजातियां संख्या
1. ऑस्ट्रिच 6
2. एमू 6
3. क्रेस्टेड क्रेन 4
4. सिल्वर फीसेंट 6
5. ब्लैक नैक वाइट स्वान 2
6. रेनबो लोरिकीट 20
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post