आरोन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वर्तमान समय में साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी लोगों को यह समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े चालाक होते हैं। बड़े सोशल प्लेटफार्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। इससे बचने के लिए विद्यार्थियों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा। यह बात स्कूल में शिविर लगाकर पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को साइबर फ्राड से बचने के तरीके बताते हुए कही।
रतन पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल में शुक्रवार को साइबर अपराध विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूली छात्रों को बढ़ते साइबर अपराध को लेकर थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर ने छात्रों को अपराध से सतर्क रहने तथा साइबर अपराध के दौरान होने वाली घटनाओं के बारे विस्तार से अवगत कराया। शिविर में साइबर धोखाधड़ी, फर्जी वेब लिंक से बैंक अकाउंट हैक करना, एटीएम क्लोनिंग आदि को लेकर विस्तार से जानकारी देकर सतर्क रहने की सलाह दी। शिविर में साइबर क्राइम को लेकर फर्जी कॉल पर मोबाइल से अपनी ओटी पी शेयर करने व व्यक्तिगत जानकारी उपलब्ध नही करवाने की सलाह दी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post