Copyright: Getty Images
बांग्लादेश
में खेले जा रहे महिला एशिया कप में पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम को 13 रनों से हरा
दिया. इस जीत पर पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैन ट्विटर पर जश्न मना रहे हैं.
शुक्रवार
को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच की स्टार ऑलराउंडर
निदा डार रहीं. निदा ने बल्ले से कमाल दिखाया और 37 गेंदों में 56 रनों की नाबाद
पारी खेली. निदा डार और टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने 76 रनों की साझेदारी की.
टीम ने भारत के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा था.
निदा डार ने गेंदबाज़ी में भी करिश्मा दिखाया और दो
विकेट झटके.
पूर्व
महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि टीम को देखकर यह समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करने की कोशिश कर
रही है.
उन्होंने
कहा, ‘‘मुझे लग ही नहीं रहा था कि ये
वही टीम है जो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीती है या जिन्होंने इंग्लैंड के
ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते दो-तीन महीने से जो क्रिकेट खेल रही थी भारतीय
टीम, वो कौन सी टीम है.’’
ट्विटर पर भारतीय टीम की हार पाकिस्तान की जीत पर पाकिस्तान में लोग क्या-क्या कह रहे हैं-
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने ट्वीट किया और भारत को पराजित करने पर पाकिस्तानी महिला टीम की तारीफ की.
उन्होंने लिखा, ‘‘महिला एशिया कप में भारत को हराने पर हमारी महिला टीम पर बेहद गर्व है. बिस्माह मारूफ़ की कप्तानी और निदा डार ने तरह आज अपना अंदाज़ दिखाया, वो उनकी लगन को दर्शाता है.’’
हसन अली ने भी टीम की तारीफ़ के पुल बांधे.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया है. एशिया कप में भारतीय टीम को हराने पर पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को बधाई. इस महिला क्रिकेट टीम ने हमें एक बार फिर गौरवान्वित किया है.’’
मोहम्मद हफ़ीज़ ने टीम को बधाई दी और निदा डार को सुपरस्टार बताया.
उन्होंने लिखा, ‘‘पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को बधाई. निदा डार ने बहुत अच्छा खेला. आप सुपरस्टार हैं.’’
टीवी होस्ट फ़ख़र-ए-आलम ने टीम को बधाई दी और लिखा, ‘‘भारतीय टीम के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन. बहुत शुभकामनाएं. इस जीत के लिए बधाई लड़कियों. आने वाले दिनों में और कामयाबी मिले.’’
ट्विटर यूज़र फ़िरोज़ ख़ान ने इस जीत के लिए निदा डार को श्रेय दिया और कहा कि पूरी टीम ‘क्वालिटी क्रिकेट’ खेल रही है.
उन्होंने लिखा, ‘‘क्या खेल था.. क्या शानदार जीत. सभी को बधाई हो और इस जीत का क्रेडिट बेशक निदा डार को उनके आल-राउंड प्रदर्शन के लिए दिया जाना चाहिए. पूरी महिला क्रिकेट टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है.’’
एक यूज़र ने लिखा कि पाकिस्तानी टीम ने इतिहास रच दिया है और उम्मीद जताई कि एशिया कप पाकिस्तान की टीम ही जीतेगी. उन्होंने लिखा, ‘‘पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत से मुकाबला जीत लिया है. इतिहास रचा गया है. इंशाअल्लाह यह एशिया कप हमारा है.’’
भारत को हराने के बाद अब पाकिस्तानी टीम रविवार को यूएई के ख़िलाफ़ खेलेगी. भारत के साथ मैच से पहले 6 अक्टूबर को पाकिस्तानी टीम की टक्कर थाइलैंड से हुई थी. इस मैच में पाकिस्तानी महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था. थाइलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post