कमलनाथ ने कहा हमारी 15 महीने की सरकार में हमने प्रदेश को नई पहचान दी थी 28 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के 100 यूनिट तक 100 रूपये बिजली बिल की व्यवस्था की थी, ताकि लोगों की बुनियादी एवं आर्थिक जरूरों में सुधार हो। कमलनाथ ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान के विरूद्ध जाकर भाजपा काम कर रही है, जो देश के लिये ठीक नहीं है। ऐसे ही संविधान के खिलाफ जाकर हमारी सरकार गिरा दी। कमलनाथ ने कहा जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब प्रदेश किसानों की आत्महत्याओं में नंबर वन था, महिला अपराधों में नंबर वन था, माफिया गुंडा राज में नंबर वन था। जिसमें हमने काफी हद तक सुधार किया। प्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा को सालों से साफ करने की बात कर रहे हैं, जबकि पूरे शहर के गंदे नाले में मिल रहे है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जो छह प्रदेशों से घिरा हुआ है, लेकिन फिर भी यहां निवेश करने से लोग घबराते है। क्योंकि भ्रष्टाचार के कारण बड़ी कंपनियां यहां आने से कतरातीं हैं, लोग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे प्रदेश में खरीदी करने जाते हैं, लेकिन प्रदेश में कोई नहीं आता। उन्होंने का कि आज के नौजवान को धर्म की राजनीति में खींचा जा रहा है, जबकि आज का युवा रोजगार और व्यवसाय चाहता है, लेकिन रोजगार और व्यवसाय के अवसर भाजपा के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे ऐतिहासिक नर्मदानगरी में सालों से विकास नहीं हो सका। जबकि नर्मदापुरम में देश भर से लोग आते है। नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के लिये कोई उपाय नहीं किये गये है। इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में भू-माफिया और रेत माफिया सक्रिय हैं, होशंगाबाद में बांद्राभान में दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है, जनता सब जानती है, यह खेल किसका है और कौन इसे करा रहा है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post