हाइलाइट्स
भारत-बांग्लादेश के बीच महिला एशिया कप में आज टक्कर
श्रीलंका ने मलेशिया को 33 रन पर किया ढेर, 72 रन से जीता मैच
एक जीत के साथ श्रीलंका के भारत-पाकिस्तान के बराबर 6 अंक
नई दिल्ली. महिला एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच सिलहट में शनिवार को मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम फिलहाल, अंक तालिका में 4 मैच में 6 अंक के साथ पहले स्थान पर है. लेकिन, इस मुकाबले से पहले श्रीलंका और मलेशिया की सिलहट में ही टक्कर हुई. श्रीलंका ने यह मैच बड़ी आसानी से 72 रन से जीता. इस एक जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम के भारत और पाकिस्तान के बराबर 4 मैच से 6 अंक हो गए हैं. हालांकि, नेट रन रेट सबसे अच्छा होने की वजह से भारतीय टीम पहले स्थान पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे और श्रीलंकाई टीम तीसरे स्थान पर है. भारत का नेट रनरेट +2.480 है जबकि पाकिस्तान का +1.684 है. वहीं, श्रीलंका का नेट रन रेट + 1.282 है.
श्रीलंका ने मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे. देखने में यह लक्ष्य आसान था. लेकिन, मलेशिया के लिए इस स्कोर को हासिल करना भी एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने जैसा साबित हुआ. मलेशिया की पूरी टीम 9.5 ओवर यानी 59 गेंद में महज 33 रन पर ऑल आउट हो गई. मलेशिया के 7 बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. मलेशिया की तरफ से एलिसा हंटर ने सबसे अधिक 18 रन बनाए. उनके अलावा मलेशिया का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया.
IND vs BAN Live Score: स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
भारतीय बल्लेबाज का टीम में नहीं चुने जाने पर फूटा दर्द, कहा- रन बना रहा, 8 किलो वजन घटाया लेकिन…
श्रीलंका की तरफ से मालशा शेहानी ने सबसे अधिक विकेट लिए. उन्होंने 1.5 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा सुगंधिका कुमारी और इनोका रनवीरा ने भी 2-2 विकेट लिए. इससे पहले, श्रीलंका की बल्लेबाजी भी खराब रही थी. उसके भी 52 रन के भीतर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. निचले क्रम में ओसादि रणासिंघे की 23 रन की पारी के कारण ही श्रीलंका की टीम 105 रन के स्कोर तक पहुंच पाई. मलेशिया की तरफ से शासा आजमी ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए. मलेशिया ने अब तक खेले अपने पांचों मुकाबले गंवाए हैं और टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Pakistan, Sri lanka, Women Asia Cup, Women cricket
FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 13:10 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post