अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली आशा सिंह ने विश्व आयु वर्ग चैंपियनशिप और टीसीएस लंदन मैराथन 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. आशा सिंह ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. उन्होंने विदेशी धरती पर भारत का परचम लहरा कर इतिहास रच दिया है. इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व चार एथलीटों ने किया था. इसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं. महिलाओं में आशा सिंह 55 से 59 वर्ष की आयु वर्ग में थीं, जिसमें उन्होंने 3:57:52 में 42.2 किलोमीटर की दौड़ में 83वां स्थान हासिल किया.
बता दें कि आशा सिंह 57 साल की है और उनका चयन लंदन में ग्लोबल मैराथन एज ग्रुप वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ था. विदेश में हुई इस दौड़ में उनके पति और कोच बजरंग सिंह ने भी हिस्सा लेकर एक ऐसी जोड़ी बन गई.जिसने पहली बार किसी वर्ल्ड मैराथन मेजर चैंपियनशिप में एक साथ दौड़ लगा कर उसे पूरा किया हो. आशा सिंह ने लंदन से ही News18 Local को बताया कि उन्होंने बॉस्टन मैराथन भी क्वालीफाई कर लिया है, जो 2024 में होने वाला है.उसमें भी वह हिस्सा लेंगी. इन दो बड़ी जीत के लिए उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया. आशा सिंह ने लंदन की ऐतिहासिक मैराथन में देश का प्रतिनिधित्व किया.
वर्चुअल मैराथन रेस में क्वालीफाई करने के बाद मिला मौका
आपको बताते चलें कि गत वर्ष लखनऊ में वर्चुअल मैराथन रेस में क्वालीफाई करने के बाद उन्हें इस दौड़ में हिस्सा लेने का मौका मिला था.एक खास बात यह भी है कि वर्ष 2021 में इसी दौड़ में भारत से सिर्फ एक एथलीट आया था.वहीं 2022 में दो महिला और दो पुरुष यानी कुल 4 एथलीट भारत से इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए यहां पर आए थे. इसमें आशा सिंह 55 से लेकर 59 आयु वर्ग में थीं.
आशा सिंह की उपलब्धियां
-जनवरी 2021 : लखनऊ में हुई सर्किट रन में 12 घंटे में 114 किलोमीटर लगातार दौड़ने का रिकार्ड
– जुलाई 2022 : बेंगलुरू में 24 घंटे में 181 किलोमीटर दौड़ने का रिकार्ड– इसके अलावा आशा सिंह ने एशियन चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है.
– 200 से ज्यादा मेडल हैं, 300 से ज्यादा अवार्ड सभी मैराथन में जीते हुए हैं.
– आशा सिंह अल्ट्रा सर्किट रनर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 19:47 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post