काेरबा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वेलून उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व अन्य।
- इंदिरा स्टेडियम में जल्द शुरू करेंगे खेल एकेडमी बनाने का काम
स्कूल स्तर से ही खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों के प्रति रुचि लेने के लिए संसाधन व सुविधाएं प्रदेश में विकसित की जा रही हैं। प्रदेश सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है। प्रदेश के साथ ही कोरबा जिले के खिलाड़ियों को भी बेहतर माहौल देने के लिए खेल एकेडमी की मंजूरी मिल चुकी है। इस पर जिला प्रशासन की मदद से जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। खेल एकेडमी बनने से प्रतिभाओं को खेलों की बारीकियां सीखने अवसर मिलेगा।
यह बात मंगलवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सीएसईबी पूर्व मैदान में हुए 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। बारिश से सड़कों के निर्माण में रुकावट आई है, जिस पर बारिश थमने के साथ ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर संजीव कुमार झा ने की।
स्वागत प्रतिवेदन डीईओ जीपी भारद्वाज ने पेश किया। उन्होंने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय व आयोजन से जुड़े खेल शिक्षक उपस्थित थे। पर उपस्थित थे।
व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए: कलेक्टर
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने उद्घाटन समारोह के बाद डीईओ जीपी भारद्वाज से कहा कि बच्चों के रुकने की व्यवस्था के साथ उनके खाने व पीने के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। मैं रात में कभी भी आवासीय स्थलों पर पहुंचकर देखूंगा। खामियां मिलने पर किसी तरह की सफाई बर्दाश्त नहीं होगी।
उद्घाटन हो गया पर ग्राउंड खेलने के लिए तैयार नहीं
अतिथियों के लौटने के बाद क्रिकेट की प्रतियोगिता आयोजित होनी थी, लेकिन इसके लिए ग्राउंड का निर्धारण तक नहीं किया जा सका। किक बाक्सिंग के प्रतियोगी सीएसईबी सीनियर क्लब में पूर्वानुसार पहुंचे, जहां से उन्हें क्लब प्रभारी ने वापस भेज दिया, क्योंकि इसकी मांग सीएसईबी क्लब प्रबंधन से नहीं की थी।
दीप जलाने के दौरान नाराज दिखे मुख्य अतिथि
जिला शिक्षा विभाग की मेजबानी में हुई स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को दीप जलाने आमंत्रित किया, जहां उन्हें माचिस थमा दी गई। माचिस देख उन्होंने कहा कि मोमबत्ती तक नहीं है। वे माचिस वहीं रखते हुए फूल अर्पित कर अपने स्थान पर बैठ गए।
5 संभाग के 920 खिलाड़ी व कोच-मैनेजर शामिल
30 सितंबर तक आयोजित होने वाली शालेय खेल प्रतियोगतिा में 5 संभाग बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर व सरगुजा से अंडर 14, 17 व 19 बालक व बालिका वर्ग से 920 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। उनके साथ 120 कोच व 120 मैनेजर भी पहुंचेंगे। प्रतियोगिता को निष्पक्ष आयोजित कराने के लिए 20 छत्तीसगढ़ स्टेट आफिशियल स्टाफ मौजूद हैं। गतका, किक बाक्सिंग, टेनिस क्रिकेट व फुटबाली की मेजबानी इस बार जिले को बिलासपुर संभाग से मिली है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post