ख़बर सुनें
हिंगलाज, ननकाना साहब और कराची के बिना भारत अधूरा है : इंद्रेश कुमार
गाजियाबाद। आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान कहता है कि कश्मीर के बिना भारत अधूरा है लेकिन हम कहते हैं कि ननकाना साहब, हिंगलाज, करांची के बिना भारत अधूरा है। उन्होंने कहा कि आप दुआ करो कि कैलाश मानसरोवर चीन से मुक्त हो। एक दिन यह दुआ भी पूरी होगी। देश के बढ़ते जनसंख्या पर उन्होंने कहा कि जमीन और पानी जैसे संसाधनों को बढ़ाना, हवा को शुद्ध करना संभव नहीं है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बने तो यह समस्याएं खुद ही हल हो जाएंगी।
शनिवार को राजनगर सेक्टर-5 में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आयोजित संकल्प सभा में मुख्य वक्ता के रूप में वह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनतंत्र में वोट के माध्यम से ही सत्ता मिलती है, इसके लिए कुछ लोग मजहब और जाति के लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए जनसंख्या बढ़ाने की अपील कर रहे हैं, इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। बांग्लादेश, तुर्की समेत कई देश जनसंख्या नियंत्रण पर काम कर रहे हैं। देश के चहुंमुखी विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण बहुत जरूरी है और इसके लिए देश में कानून बनना चाहिए। संकल्प सभा में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी, पार्षद राजेंद्र त्यागी, आरएसएस से जुड़े डॉ. हरपाल सिंह, वंदना त्यागी, अमरदत्त शर्मा, गणेश दत्त शर्मा मौजूद रहे।
हिजाब पर हंगामा सिर्फ भारत में
हिजाब मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिजाब का विरोध कई देशों में हो रहा है लेकिन हंगामा सिर्फ भारत में किया जा रहा है। भारत विरोधी तत्व इसे बड़ा मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
विस्तार
हिंगलाज, ननकाना साहब और कराची के बिना भारत अधूरा है : इंद्रेश कुमार
गाजियाबाद। आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान कहता है कि कश्मीर के बिना भारत अधूरा है लेकिन हम कहते हैं कि ननकाना साहब, हिंगलाज, करांची के बिना भारत अधूरा है। उन्होंने कहा कि आप दुआ करो कि कैलाश मानसरोवर चीन से मुक्त हो। एक दिन यह दुआ भी पूरी होगी। देश के बढ़ते जनसंख्या पर उन्होंने कहा कि जमीन और पानी जैसे संसाधनों को बढ़ाना, हवा को शुद्ध करना संभव नहीं है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बने तो यह समस्याएं खुद ही हल हो जाएंगी।
शनिवार को राजनगर सेक्टर-5 में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आयोजित संकल्प सभा में मुख्य वक्ता के रूप में वह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनतंत्र में वोट के माध्यम से ही सत्ता मिलती है, इसके लिए कुछ लोग मजहब और जाति के लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए जनसंख्या बढ़ाने की अपील कर रहे हैं, इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। बांग्लादेश, तुर्की समेत कई देश जनसंख्या नियंत्रण पर काम कर रहे हैं। देश के चहुंमुखी विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण बहुत जरूरी है और इसके लिए देश में कानून बनना चाहिए। संकल्प सभा में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी, पार्षद राजेंद्र त्यागी, आरएसएस से जुड़े डॉ. हरपाल सिंह, वंदना त्यागी, अमरदत्त शर्मा, गणेश दत्त शर्मा मौजूद रहे।
हिजाब पर हंगामा सिर्फ भारत में
हिजाब मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिजाब का विरोध कई देशों में हो रहा है लेकिन हंगामा सिर्फ भारत में किया जा रहा है। भारत विरोधी तत्व इसे बड़ा मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post