- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- For The First Time, Malwa’s Tasty Onion Was Sold In Bulk Beyond Rs.15, Malwa’s Onion Is Transported Across The Country.
उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सस्ते के अवसर ज्यादा आने से खेती का व्यवसाय घाटे का सौदा साबित होता जा रहा
- खेती में लागत खर्च ज्यादा होने से कम भाव को लागत ही खा जाती है
मालवा का टेस्टी प्याज आखिर शनिवार को 15.50 रुपए किलो थोक में बिक गया। करीब 15 हजार कट्टे की आवक में अभी तक के सबसे उच्च भाव माने गए हैं। किसानों की मानें तो कुदरत की मेहरबानी से इस साल प्याज उपज औसत से अधिक मिली लेकिन भाव ने धोखा दे दिया। मार्केटिंग अगर इसके निर्यात के समय के पूर्व होती तो लाभ ही लाभ मिलता। किसान प्याज का मोह छोड़ नहीं पाते, क्योंकि कभी 100 रुपए के पास बिका तो उम्मीद 40 से 50 रुपए की बनती दिख जाती है।
सस्ते के अवसर ज्यादा आने से खेती का व्यवसाय घाटे का सौदा साबित होता जा रहा है। खेती में लागत खर्च ज्यादा होने से कम भाव को लागत ही खा जाती है। मालवा का प्याज देशभर में पहुंचाया जाता है। प्याज व्यापारियों की मानें तो अधिक आवक में प्याज इस साल सस्ता ही बिका है। सभी मंडियों में रिकॉर्ड तोड़ आवक ने भाव का गणित बिगाड़ दिया। शनिवार को 15.50 रुपए बिका, सोमवार को बंपर आवक हुई तो फिर से भाव नीचे जाने लगेंगे। भाव का पैमाना नहीं होने से जैसी मांग वैसा भाव ही चलन में ज्यादा है। प्याज छोड़ किसान इसीलिए अन्य उपज चना पर भी ध्यान लगाने लगे हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post