हाइलाइट्स
बर्फीले तूफान के कारण नितीश दहिया का हुआ निधन.
एडवांस कोर्स के लिए 23 सितंबर को हुए थे रवाना.
नई दिल्ली. उत्तरकाशी में बर्फीले तूफान की चपेट में आने के कारण कई पर्वतारोहियों के लापता होने के बाद छानबीन की गई. शुक्रवार को छानबीन के दौरान कई शवों को खोजा गया. जिसमें हापुड़ जिले के खरखौदा के गांव मटिंडू के युवा पर्वतारोही नीतीश दहिया का भी शव मिला है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद नितीश के शव की पहचान कर उनके घरवालों के हवाले कर दिया गया.
नीतीश दाहिया ने कई ऊंची चोटियों पर तिरंगा लहराया है. उन्होंने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह की. इसके अलवा वे यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई कर भारत का नाम रोशन कर चुके थे. नीतीश एडवांस कोर्स के लिए 23 सितंबर को द्रौपदी का डांडा-2 अपने पर्वतारोही साथियों और स्टाफ के साथ गए थे. वहीं, बर्फीले तूफान ने सभी को चपेट में ले लिया.
अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, एक की मौत
बजरंग पुनिया ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया
युवा पर्वतारोही के निधन पर भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने ट्विटर पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘हम सब के लिये बड़े ही दुख की खबर है. आज छोटे भाई नीतीश दहिया हमारे बीच नहीं रहे. जो सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट किलिमंजारो जैसी चोटियों को फतह करने वाले पहले भारतीय थे. भगवान परिवार को ये दुख सहन करने की हिम्मत दें. जय हिंद.’
नीतीश दहिया के निधन पर बजरंग पुनिया ने ट्विटर पर दुख व्यक्त किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bajrang punia, India, Indian Wrestler
FIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 09:26 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post