सिवनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं जेएसपीएल टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। जिसमें पहले मैच में सद्भाव क्लब और राजपूताना क्लब के बीच खेला गया। सदभाव ने 17 रनों से यह मैच जीत लिया। सद्भाव टीम के कप्तान कर्म सिंह बघेल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर में सद्भाव क्लब ने 8 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर राजपुताना को 105 रनों के लक्ष्य दिया। सद्भाव की ओर से नीरज नाविक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। जिसके कारण उन्हें मेन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरे मैच में जिएससी विल्स और न्यू ग्रीनसिटी के मध्य खेला गया। न्यू ग्रीनसिटी के कप्तान असलम खान ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। जिएससी विल्स ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। जिएससी विल्स की और से संतू राजपूत ने 24 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। न्यू ग्रीनसिटी की ओर से श्याम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। 104 रनों के पीछा करने उतरी न्यू ग्रीनसिटी ने 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 81 रन ही बना पाई। यह मैच जिएससी विल्स 22 रनों से जीत लिया। जिएससी विल्स की और से सुशील ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए इस मैच के मैन ऑफ दा मैच संतू राजपूत रहे।
सुनील सिंह और सद्दाम रहे निर्णायक
दोनों मैचों में निर्णायक की भूमिका सुनील सिंह और सद्दाम रहे। मैच के मुख्य अतिथि टूर्नामेंट के संरक्षक गोलू सक्सेना प्रमोद मिश्रा, आसिफ पटेल, नफीस भाई, जितेंद्र बघेल रहे। साथ सैंकड़ो खेल प्रेमी मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post