हम लोग बचपन से राजाओं-महाराजाओं की कहानी सुनते हैं, फिर एक बात मन में आती है कि आखिर वो लोग कैसे रहते थे, उनकी ठाठ-बाट वाली जिंदगी कैसी रहती होगी? अब ये सब पॉसिबल नहीं होता न लेकिन अगर हम कहें कि ये सब पॉसिबल है तो आप क्या कहेंगे? नहीं न, लेकिन ये सच है। जी हां, भारत में आज भी कई ऐसी हवेलियां और होटल्स है, जो आपको ठाठ-बाट वाली जिंदगी जीने का मौका देती है।
अब एक और बात मन में आती होगी कि इन जगहों पर रहने से तो घर की बिक जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है, हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप बजट में स्टे ले सकते हैं और वो भी 5000 रुपये से भी कम में..। जी हां, अब जब इतने सस्ते में राजशाही ठाठ-बाट मिले तो भला कौन नहीं लेना चाहेगा.. तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में…
तिजारा फोर्ट पैलेस, राजस्थान
राजस्थान में आपको कई सारी हवेलियां मिल जाएंगी, जो पुराने समय में राजाओं-महाराजाओं द्वारा उपयोग में लाई जाती थी। अब इन हवेलियों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है और होटल में तब्दील कर दिया गया है, जिसमें आप ठाठ-बाट से अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं। इनका एक दिन का किराया हजार रुपये से लेकर पांच हजार तक में है। इनमें से एक है तिजारा फोर्ट पैलेस, जिसका एक दिन का किराया लगभग 4800 रुपया है, जहां ठहरने के बाद आपको राजाओं वाली फीलिंग मिलेगी। क्योंकि प्राचीन समय राजाओं का महल हुआ करता था।
शांगरी ला कैम्प, नुब्रा वैली
नुब्रा वैली में एक स्थान पर आपको राजशाही अंदाज वाली कैम्पिंग देखने को मिलेगी। इसका नाम है- शांगरी ला कैम्प। यह किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। प्रकृति की गोद में बसाया गया यह कैम्प दिल सुकून देने के लिए काफी है। यहां प्रकृति की गोद में रहकर उसकी गतिविधियों को करीब से देख सकते हैं। यहां एक रात बिताने के लिए आपको लगभग 3000 रुपये चुकाने पड़ते हैं। यहां पार्टनर के साथ समय बिताना बेहद खास होता है।
गोवा की यॉट पार्टी
जब भी पार्टी का नाम आता है तो लोग क्लब या पब का नाम याद कर लेते हैं लेकिन देखा जाए तो ये पुराना हो गया है। ऐसे में अगर आपको समंदर के बीच में हसीन लहरों के साथ पार्टी मनाने का मौका मिले तो आप तो मस्ती से झूम उठेंगे, है न। ये पार्टी पूरी तरीके से लक्जरियस होती है। इसके लिए आपको गोवा में कम बजट वाले पैकेज मिल जाएंगे, जो करीब एक घंटे के लिए होता है और इसकी कीमत करीब 6-10 हजार के बीच होता है, जिसमें 6-10 लोग जा सकते हैं। ऐसे में देखा जाए तो यह प्रति व्यक्ति 2 हजार से भी कम में होता है।
टेंट सिटी, वाराणसी
हाल ही में पर्यटकों के लिए खोले गए वाराणसी का टेंट सिटी लक्जरियस के मामले में किसी से कम नहीं है। ऐसे में अगर काशी की सैर पर निकले हैं तो आप टेंट सिटी का अनुभव जरूर लें। सुविधा के मामले में यह किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। लेकिन हां, आप यहां युवाओं वाली पार्टी नहीं कर सकते हैं। यह पूरी तरीके से धार्मिक है, यानी कि प्योर वेज वाला स्थान है। इसका एक दिन का किराया लगभग 4800 रुपये से शुरू होता है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post