विश्व हृदय दिवस पर श्री साई गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स की शाखा में आयोजित होगा परामर्श शिविर
धीरज चोपड़ा – पांवटा साहिब
हृदय हमारे शरीर का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है। दिल से संबंधित बीमारियां एक गंभीर स्थिति है जिन्हें समय पर निरंतर देखभाल की आवश्यकता होती है। भारत में हृदय रोगों के कारण होने वाली मौतों की संख्या पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। आपके दिल के ख्याल के लिए श्री साई गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स की पांवटा साहिब ब्रांच में हृदय संबंधित उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान श्री साई हॉस्पिटल की प्रबंधक कमेटी ने एक प्रेस वार्ता करके बताया कि विश्व हृदय दिवस पर श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब द्वारा नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हृदय रोगी इस शिविर में सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डा. पी ज्योतिनाथ से अपनी जांच करवा सकते हैं। साथ ही सही मार्गदर्शन भी ले सकते हैं।
डा. पी ज्योतिनाथ ने हृदय की देखभाल के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हृदय हमारे जीवन का आधार है। यदि दिल धडक़ रहा है तो व्यक्ति जीवित है लेकिन जब धडक़न बंद तो समझिए कि व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इसलिए दिल की धडक़नों का ख्याल विशेष तौर पर रखना चाहिए क्योंकि उसी से हम जिंदा हैं। जरा सी भी अव्यवस्थित जीवन शैली और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपके नाजुक दिल के लिए खतरा पैदा कर सकती है। बदलती जीवन शैली ने हमारे दिल के लिए खतरा बढ़ा दिया है। जीवनशैली व खानपान में बदलाव ने लोगों को हृदय संबंधी रोगों के करीब पहुंचा दिया है। हृदय रोग किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकते हैं। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में ही थोड़े बदलाव लाने की जरुरत होती है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पिछले डेढ़ सालों में हृदय रोगियों के इलाज के लिए वरदान साबित हो रहा है। अब जिला सिरमौर के हृदय रोगियों को अपने क्षेत्र में बेहतरीन एवं समय रहते उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं। अस्पताल सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं एवं अन्य इंश्योरेंस कंपनियों से अधिकृत है जिससे रोगी को मुफ्त एवं कैशलैस इलाज की सुविधा उपलब्ध है। हमारे पास एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी के लिए कैथलैब है। हार्टअटैक के रोगी को समय रहते अस्पताल में पहुंचाया जाए तो जान बचाई जा सकती है। विश्व हृदय दिवस पर श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर में मुफ्त जांच शिविर लग रहा है। (एचडीएम)
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post