– शासन के निर्देश, 1123 पंचायतों में होगा मंगल दल का गठन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। गांवों के युवाओं को ओलंपिक के सपने दिखाकर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जाएगा। इसमें मंगल दल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। युवा कल्याण विभाग की ओर से जनपद के समस्त गांवों में मंगल दल का गठन किया जाएगा। अभी तक 126 गांवों में मंगल दल का गठन हो गया है।
वैसे तो मंगल दल का गठन पहले से ही होता आ रहा है, लेकिन समय पूर्ण होने पर पुन: गठन किए जा रहे हैं। जिले की 1123 ग्राम पंचायतों मंगल दल का गठन होगा, जिसमें 126 गांवों में मंगल दल का गठन हो गया है। मंगल दल के पदाधिकारियों व सदस्यों को सीखने व सिखाने को वाॅलीबाल, फुटबाल आदि खेल सामग्री दी जाती है। इसका उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभा को निखारा जाए। मंगल दल के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, मंत्री के साथ-साथ सदस्य बनाए जाते हैं। मंगल दल में 14 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं को शामिल किया जाएगा। गठित मंगल दल की देखरेख में युवा खेल खेलकर और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर खेलों की दुनिया में शिखर तक पहुंचे। जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान मनरेगा से बनाए जाएंगे। खेल मैदान भी मंगल दल की देखरेख में रहेंगे।
सभी ग्राम पंचायतों में मंगल दल का गठन किया जाएगा। खेलों के लिए पंचायतों में खेल मैदान मनरेगा से बनाएं जाएंगे। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है -भूपेंद्र सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post