Publish Date: | Thu, 19 Jan 2023 08:30 AM (IST)
Ind NZ Match: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को शहर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी का खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को पांच टिकटों के साथ गिरफ्तार किया है। कालाबाजारी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी लगी हुई है। एक मिनट में तीन हजार 331 टिकट बिकने पर एमपीसीए खुद कटघरे में है।
अपराध शाखा के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के टिकटों के कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को पुलिस ने दो आरोपित गर्व जैन निवासी वैभव नगर और रुद्र नागर निवासी मुराई मोहल्ला को गिरफ्तार किया। आरोपित युवकों से पांच टिकट बरामद हुए है। एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक युवकों ने बताया कि उन्होंने स्वयं आनलाइन टिकट खरीदे थे। रुपयों के लालच में 892 वाला टिकट आठ से दस हजार रुपये में बेच रहे थे। आरोपित गर्व सीए और और रुद्र बीकाम का छात्र है। आरोपितों ने टिकट बेचने के लिए इंस्टाग्राम पर भी संदेश प्रसारित कर दिए थे।
Posted By: Sameer Deshpande
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post