टीकमगढ़31 मिनट पहलेलेखक: रवि ताम्रकार
- कॉपी लिंक
हेलमेट लगाकर जाते हलकाई । फोटो- कपिल यादव
ये है हलकाई यादव, जिनकी उम्र 55 साल है यह बल्देवगढ़ ब्लॉक के पशु कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र सुजानपुरा में पशु परिचारक के पद पर पदस्थ है। हलकाई यादव साइकिल भी चलाते है तो हेलमेट पहनकर चलाते हैं। जो इस समय लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करके जीवन रक्षा का संदेश दे रहे हैं। दरअसल अक्सर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाने से बचते नजर आते हैं। जिसका खामयाजा कई बार सड़क हादसे का शिकार होकर चुकाना पड़ता है। जिससे मानव क्षति होती है।
हलकाई यादव बताते हैं कि करीब 10 दिन पहले समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली कि दो पहिया वाहन चालक और साथ बैठने वाले व्यक्ति हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। जिससे साइकिल पर भी हेलमेट पहनने का संकल्प ले लिया। उन्होंने बताया कि साइकिल से ड्यूटी पर जाते हैं। जब हेलमेट लगाकर साइकिल चलाते हुए ड्यूटी पर सुजानपुरा पहुंचा तो मुझे साइकिल पर हेलमेट लगाए देखकर लोगों को अजीब लगा। कुछ बच्चे देखकर हंसने लगे, लेकिन जब लोगों को अपनी सुरक्षा के बारे में बताया तो कुछ लोगों ने सराहना की। मेरा मानना है कि जीवन एक बार मिलता है, इसकी सुरक्षा करनी चाहिए।
शासन ने जो नियम बनाया है, यह सभी की सड़क सुरक्षा के लिए है। हमें इस अभियान में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि करीब 30 साल से 4 से 5 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं। जिससे शारीरिक मेहनत हो जाती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। नहीं आज की जीवनशैली में खानपान की वजह से लोग कई बीमारियों से घिरते जा रहे हैं।
पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन जिले के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के ही पेट्रोल दिया जा रहा है। ऐसे में पंप संचालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा है। पंप संचालक आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। जिससे लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं और उन्हें आसानी पेट्रोल मिल जाता है।
बिना हेलमेट वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई, 42 हजार रुपए वसूला
उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशन पर विशेष अभियान चलाकर 20 अक्टूबर तक जिले भर में मोटरयान अधिनियम के तहत बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि थाना यातायात, कोतवाली, देहात, बड़ागांव, बुडेरा, बल्देवगढ़, कुड़ीला, खरगापुर, जतारा, पलेरा, बमोरीकलां, दिगोड़ा, लिधौरा, चंदेरा, मोहनगढ़ थाना अंतर्गत बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। ऐसे 171 दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए। जिनसे 42 हजार 750 रुपए समन शुल्क वसूला। जो वाहन चालक हेलमेट पहने मिले उनका फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post