- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandsaur
- He May Have Been Killed, 4 Months Ago He Himself Became Sanatani, Got Many Religious Conversions Done
मंदसौर2 घंटे पहलेलेखक: सप्रिय गौतम
- कॉपी लिंक
बचपन से हिंदुत्व में आस्था रखकर सनातन धर्म अपनाने वाले चैतन्यसिंह राजपूत को अब संगठन व भाजपा से जुड़े लोगों से ही खतरा होने लगा है। खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट में किया है। हालांकि उन्हें किस भाजपा नेता से खतरा है, यह खुलासा नहीं किया है लेकिन उनके अनुसार वे नेता पार्षद स्तर व संगठन में छोटे पद पर हैं और जगह-जगह गले में भगवा डालकर घूमते हैं। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आने से इनकार कर रहे हैं।
चैतन्य ने बताया कि उनके पास पुख्ता प्रमाण हैं कि 2023 में विधानसभा या 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी हत्या की जाएगी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के बाद जब भास्कर ने उनसे चर्चा की तो उन्होंने बेबाक होकर यह बात कही। जब उनसे संबंधित का नाम पूछा गया तो उन्होंने बताने से इनकार करते हुए केवल यही कहा कि जिनसे उन्हें खतरा है, वे केवल नगरपालिका में पार्षद लेवल के नेता हैं तथा संगठन में उनके पास छोटे पद हैं।
उनके अनुसार वे भाजपा नेता उनकी प्रसिद्धि से जल रहे हैं। जबकि उन्होंने सनातन धर्म अपनाने से पूर्व ही सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया व भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया को साफतौर पर कहा था कि वे राजनीति में नहीं आना चाहते, वे केवल धर्म की सेवा कर रहे हैं। चैतन्यसिंह ने 27 मई को जफर के रूप में मुस्लिम धर्म त्याग कर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सनातन धर्म अपनाया था। इसके बाद इनसे प्रेरणा पाकर रतलाम में 15 लाेगों ने धर्म परिवर्तन किया। इसके बाद 9 सितंबर को चैतन्य ने ही जोधपुर निवासी युवती व 30 सितंबर को धमनार निवासी एक युवक को धर्म परिवर्तन करवाया।
3 युवतियां आगामी दिनों में करेंगी धर्म परिवर्तन
उनके अनुसार अभी भी 3 युवतियां धर्म परिवर्तन करने वाली हैं। इसमें से एक 14 अक्टूबर को धर्म परिवर्तन करेगी। चैतन्य के अनुसार सनातन धर्म की सेवा करने से देशभर में उनकी प्रसिद्धि हो गई है। यह बात सत्ता से जुड़े कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। वे मेरे दुश्मन बन रहे हैं। उन्हें नहीं मालूम कि मैं कभी भी राजनीति में प्रवेश नहीं करूंगा। मैंने यह पोस्ट केवल अपनी बात उन तक पहुंचाने के लिए ही की है।
चैतन्यसिंह राजपूत ने यह लिखा सोशल मीडिया पर
आज देश में करोड़ों सनातनी मुझे चाहते हैं, मेरी चिंता करते हैं, मेरे लिए प्रार्थना करते हैं कि मैं सुरक्षित रहूं। यहां राजनीति से जुड़े अति उत्साहित लोग मेरी लोकप्रियता से बड़े विचलित हैं। 4 महीने पहले ही मैं कह चुका हूं कि मुझे राजनीति नहीं करना है। मुझे तो अपने सनातन धर्म और राष्ट्र के लिए काम करना है। मैं वही कर रहा हूं। फिर भी बेचारे बहुत परेशान हैं। मुझसे आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। आप अपनी राजनीति करें, मैं अपना काम कर रहा हूं। वहीं कुछ कथित हिंदू ऐसे हैं जो मुझे देखकर एक-दूसरे से कानाफूसी करके हंसते हैं। उन्हें भी आने वाला समय खुद जवाब देगा क्योंकि तुम एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हो और मैं सिर्फ कर्म किए जा रहा हूं। मेरे कर्म तुम्हें अपनी ही नजरों में गिरा देंगे, देखना हंसने वालों।
मामला मेरी जानकारी में नहीं है
“चैतन्यसिंह धर्म की सेवा कर रहे हैं। उन्हें संगठन या फिर पार्टी से जुड़े व्यक्ति से कोई शिकायत है, यह बात उन्होंने मुझे कभी नहीं बताई और ना मेरी जानकारी में है। मैं उनसे चर्चा करके ही कुछ कह पाऊंगा।”
-नानालाल अटोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष, मंदसौर
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post