Publish Date: | Fri, 20 Jan 2023 01:22 PM (IST)
Agniveer Vayu Recruitment Written Exam:ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। ग्वालियर के तीन परीक्षा केंद्रों पर चल रही आनलाइन लिखित परीक्षा में आगरा, मथुरा के साथ मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों के अभ्यर्थी शामिल हुए। सबसे कम अभ्यर्थी ग्वालियर के हैं, क्योंकि ग्वालियर के जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, उनमें से अधिकांश परीक्षार्थियों को दूसरे शहरों में परीक्षा केंद्र दिए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके चलते यह व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दूसरे दिन 766 अभ्यर्थी शामिल हुए। नईदुनिया ने जब विश्लेषण किया तो सामने आया कि भारतीय वायुसेना के गैर तकनीकी पद अभ्यर्थियों की पहली पसंद हैं। इसके लिए अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि युवतियों को वायुसेना के तकनीकी पदों में अधिक रुची है।
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसके बाद आनलाइन परीक्षा फार्म भरना शुरू हुए। बुधवार से ग्वालियर सहित अन्य शहरों में आनलाइन लिखित परीक्षा शुरू हुई है। 23 जनवरी तक यह परीक्षा चलेगी। गुरुवार को परीक्षा का दूसरा दिन था। परीक्षा के दूसरे दिन पुलिस लाइन का बल भी यहां लगाया गया। ग्वालियर के अमर भारतीय स्कूल और सर्वधर्म कालेज में स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर 931 अभ्यर्थियों को गुरुवार को शामिल होना था। तीनों परीक्षा केंद्रों पर 766 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 165 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
766 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
– गुरुवार को परीक्षा में शामिल हुए 766 अभ्यर्थियों में से 394 अभ्यर्थियों ने दूसरी शिफ्ट में गैर तकनीकी पदों यानी अग्निवीर वायु वाय ग्रुप के लिए परीक्षा दी। इसमें 466 अभ्यर्थी शामिल होने थे, जबकि तकनीकी पद के लिए पहली पाली में आयोजित भर्ती में 372 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 465 अभ्यर्थी शामिल होना थे।
– तकनीकी पद पर महिला अभ्यर्थियों में अधिक रुचि दिखी। तकनीकी पद के लिए 135 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
क्या है अंतर:
गैर तकनीकी पद: गैर तकनीकी पद पर जो अभ्यर्थी चयनित होते हैं, उन्हें अकाउंट असिस्टेंट, मेट्रोलाजिकल असिस्टेंट, आपरेशन असिस्टेंट, मेडिकल असिस्टेंट, आइएएफ पुलिस, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, एनवायरनमेंटल सपोर्ट सर्विस असिस्टेंट व प्रशासनिक कार्यालय में काम करवाया जाता है।
तकनीकी पद: विमानों के रखरखाव, आटोमोबाइल फिटर, मैकेनिकल फिटर, इलेक्ट्रिकल से जुड़े काम एक्स ग्रुप के तहत चयनित अभ्यर्थियों से करवाये जाते हैं।
Posted By: anil tomar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post