मंडी, 20 जनवरी : केंद्र और हिमाचल सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जहां जनता को लाभ हो रहा है। वहीं मंडी जिला की महिलाएं भी योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबन अपना रही हैं। एससी एसटी विकास निगम से महिलाएं कटिंग टेलरिंग आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय कर रही हैं। साथ ही अन्य बेरोजगारों को घर द्वार पर रोजगार दे रही हैं। निगम की योजनाएं कामकाज करने वाली महिलाओं के लिए एक वरदान साबित हो रही हैं।
मंडी जिला के सनयार्ड पंचायत निवासी निलिमा देवी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1998-99 में एससी एसटी विकास निगम से कटिंग टेलरिंग का प्रशिक्षण हासिल किया। उसके बाद उन्होंने निगम से ही लोन लेकर शिलाई मशीन खरीदी और अब वे एक सिलाई सेंटर चला रहीं हैं। सेंटर में आस-पास के गांवों की करीब चार महिलाएं व लड़कियां उनसे प्रशिक्षण ले रही हैं।
.
.
निलिमा ने सरकार और विभाग की इस प्रकार की योजनाओं का धन्यवाद किया, जिससे की वह आज चार लोगों को रोजगार देने वाली बनी हैं, इसे आगे एक व्यवसाय के रूप में बढ़ा रहीं हैं। वहीं निलिमा कटिंग सेंटर में योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाली लड़कियों का भी मानना है कि यह अच्छी योजना है, जिससे घर बैठे भी अपना रोजगार किया जा सकता है।
वहीं, एससी एसटी विकास निगम मंडी की जिला प्रबंधक नीलम ने बताया कि निगम विभिन्न प्रकार की योजनाओं से महिलाओं को सुदृढ़ बनाने का प्रयास कर रहा है। जिसमें महिलाओं और एससी एसटी से संबंधित पात्र लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ ही अपना रोजगार करने के लिए न्यूनतम दरों पर लोन भी मुहैया करवाया जाता है।
नीलम ने बताया कि बीते वर्ष निगम ने 35 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया और इस वित्त वर्ष भी विभिन्न योजनाओं में प्रशिक्षण के लिए निगम ने 21 जनवरी तक आवेदन मांगे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए 14 युवाओं का प्रशिक्षण चल रहा है और 30 अन्य को निगम के तहत प्रशिक्षण लेने का मौका मिल रहा है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post