नूरपुरबेदी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेडल के साथ जसवीर कौर। (दाएं) गांव पहुंचने पर जसवीर का स्वागत किया गया।
गांव शाहपुर बेला की जसवीर कौर ने गुजरात में आयोजित 36वीं नेशनल गेम्स में वेटलिफ्टिंग मुकाबलों के 64 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। रविवार को गोल्ड मेडल विजेता जसवीर कौर के अपने गांव शाहपुर बेला में पहुंचने पर गांव निवासियों तथा अन्य जत्थेबंदियों ने सम्मान किया। बता दें कि जसवीर कौर अब तक कुल 10 गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
जिनमें 5 गोल्ड मेडल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी, 3 सीनियर नेशनल और 2 नेशनल खेलों में हैं। जसवीर कौर के अच्छे खेल प्रदर्शन के चलते स्पोर्ट्स कोटे में फरवरी 2021 में पंजाब पुलिस में कांस्टेबल भर्ती हुई हैं। जसवीर कौर ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2008 से वेटलिफ्टिंग की कोचिंग शुरू की थी। उस समय वह 10वीं कक्षा में थीं।
उन्होंने यह कोचिंग पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में लेनी शुरू की थी और उनके पहले कोच परमजीत शर्मा थे। अब वह पीएपी जालंधर में वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस कोच सरवजीत के पास ले रही है। अब वह जनवरी में होने वाली सीनियर नेशनल खेलों और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लेंगी तथा देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगी।
माता-पिता को दिया श्रेय, कहा- उन्होंने मुझे खेलों के लिए उत्साहित किया
जसवीर कौर ने अपनी इस प्राप्ति का श्रेय अपनी माता बलविंदर कौर और पिता जरनैल सिंह को देते हुए बताया कि उनके पेरेंट्स ने कभी उन्हें लड़की नहीं समझा। उल्टा लड़का समझकर खेलों के लिए हमेशा से ही उत्साहित किया है। वह 2 बहनें और एक भाई हैं। वह सबसे बड़ी है।
गांववासी दे रहे बधाई
इस मौके जगदीप सिंह, जरनैल सिंह, हिम्मत सिंह सरपंच, बाबा सतनाम सिंह, सर्वजीत सिंह शाहपुर, रूपिंदर सिंह संदोआ अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन दोआबा रोपड़, धर्मेंद्र सिंह मान, जसवंत सिंह बस्सी, पवित्र सिंह बैंस ने जसवीर द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जसवीर ने अपने गांव और पंजाब का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। उन्होंने अपील की कि हर माता-पिता को अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने के लिए आगे आए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post