Edited By Gourav Chouhan, Updated: 20 Jan, 2023 04:20 PM
अमित करीब 7 लाख रुपए की कीमत वाली हार्ले-डेविडसन बाइक पर ही दूध की सप्लाई करते हैं। इंस्टाग्राम पर भी लोग अमित भड़ाना के इस अंदाज के काफी कायल हैं।
फरीदाबाद(अनिल) : जिले गांव मोहताबाद के रहने वाले अमित भड़ाना इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अमित का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल वजह ही कुछ ऐसी है। दरअसल अमित दूध सप्लाई का काम करते हैं, लेकिन एक खास बाइक पर। जी हां, अमित करीब 7 लाख रुपए की कीमत वाली हार्ले-डेविडसन बाइक पर ही दूध की सप्लाई करते हैं। इसलिए मार्किट के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी लोग अमित भड़ाना के इस अंदाज के काफी कायल हैं।
और ये भी पढ़े
सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है अमित का अंदाज
पंजाब केसरी से खास बातचीत में अमित ने बताया कि उनके परिवार में कई पीढ़ियों से दूध बेचने का काम किया जाता है। इसलिए उन्होंने भी अपने पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए दूध सप्लाई करने का काम शुरू किया। अमित ने बताया कि उन्हें बाइक राइडिंग का भी शौक है। इसलिए उन्होंने 7 लाख रुपए की हार्ले-डेविडसन बाइक खरीदी थी। एक दिन वे हार्ले-डेविडसन पर ही दूध के कंटेनर लाद कर मार्केट में दूध की सप्लाई करने निकल पड़े। उन्होंने पाया कि 7 लाख रुपए की बाइक दूध की सप्लाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। इसके बाद उन्होंने अपनी वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। तभी से अमित हार्ले-डेविडसन पर ही दूध की सप्लाई कर रहे हैं।
एक दिन में पेट्रोल पर खर्च होते हैं 600 रुपए, दूध के दाम पर फर्क नहीं
अमित ने बताया कि हार्ले-डेविडसन पर ही वे एनआईटी समेत कई जगहों पर जाकर दूध की सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि साढ़ 700 सीसी की इंजन होने के चलते बाइक में पेट्रोल का खर्चा बाकी मोटरसाइकिल से कहीं ज्यादा आता है। एक दिन में उनका पेट्रोल का खर्चा करीब 600 रुपए आ जाता है। वे हर रोज करीब 180 किलो दूध की सप्लाई करते हैं। वहीं 7 लाख रुपए की बाइक पर दूध की सप्लाई करने पर दूध के रेट बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाइक राइडिंग उनका शौक है, जबकि दूध की सप्लाई करना उनका व्यवसाय है। वे अपने शौक और व्यवसाय को साथ लेकर चल रहे हैं, हालांकि उनका इस शौक का असर वे दूध के दामों पर नहीं पड़ने देते। अमित ने बताया कि वे दूध के लिए अतिरिक्त रुपए नहीं लेते।
ग्रेजुएट हैं अमित भड़ाना, बैंक की नौकरी छोड़ संभाला परिवार का व्यवसाय
हार्ले-डेविडसन पर दूध सप्लाई करने वाले अमित भड़ाना ने कहा कि वे एक ग्रेजुएट हैं और पहले एक बैंक में नौकरी भी कर चुके हैं। उसके बाद उन्होंने अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और वे भी अपने व्यापार में ही लग गए। उन्होंने कहा कि वे आगे भी अपने बाइक राइडिंग के शौक को साथ लेकर अपने व्यवसाय को भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post