गड़चिरोली. पिटाई करने के बाद उपचार कर घर लौटनेवाले 50 वर्षिय व्यक्ति की उल्टिया होकर मृत्यु हो गयी. यह घटना शुक्रवार को गड़चिरोली तहसील के येवली गांव में घटी. इस मामले में पुलिस ने पिटाई करनेवाले पिता-पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. येवली गांव निवासी विलास केशव भांड़ेकर (50) होकर आरोपियों में वंसत त्र्यंबक भांड़ेकर व उसके बेटे नितिन वंसत भांड़ेकर का समावेश है. वहीं दोनों आरोपी फरार होने की जानकारी गड़चिरोली पुलिस ने दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक विलास भांड़ेकर को कुल 6 भाई है. इनमें त्र्यंबक भांड़ेकर के बैंक खाते में फसल नुकसान का मुआवजा जमा हुआ था. जिसके कारण विलास भांडेकर ने त्र्यंबक भांड़ेकर से मुआवजे की राशि से अपना हिस्सा मांगा. लेकिन इस बात को लेकर त्र्यंबक भांडेकर का बेटा वसंत भांड़ेकर व पोता नितिन भांड़ेकर ने 31 दिसंबर को विलास भांडेकर की जमकर पिटाई की.
जिससे विलास भांड़ेकर को उपचार के लिये गड़चिरोली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी हालत गंभीर होने से उसे नागपुर रेफर किया गया था. इसी बीच 9 जनवरी को विलास भांड़ेकर के स्वास्थ्य में सुधार आने से अस्पताल प्रबंधन ने उसे छूट्टी देने से वह अपने गांव वापिस लौटा था. इस दौरान शुक्रवार को विलास को खुन की उल्टियां होकर उसकी मृत्यु हो गयी.
इस मामले में मृतक परिजनों ने गड़चिरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. जिससे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया. वहीं इस मामले में वसंत भांड़ेकर व उसके बेटे नितिन भांड़ेकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. लेकिन दोनों आरोपी फरार होने की जानकारी पुलिस ने दी है. मामले की अधिक जांच गड़चिरोली पुलिस थाने के थानेदार अरविंदकुमार कतलाम कर रहे है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post