घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सीर खड्ड के तटीकरण के लिए केंद्रीय जल आयोग से तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। इससे योजना को शीघ्र ही बजट मिलने की उम्मीद बंध गई है।
केंद्रीय जल आयोग के तकनीकी विंग की वर्चुअल बैठक हाल ही में दिल्ली ही हुई थी। बैठक में सीर खड्ड के तटीकरण को स्वीकृत दी गई।
सीर खड्ड पर बम्म से बलघाड़ तक के तटीकरण किया जाएगा। यह लंबाई 40 किलोमीटर की है। प्रदेश के जल शक्ति विभाग ने योजना की डीपीआर 17 दिसंबर 2020 को बनाकर केंद्रीय जल आयोग को भेजी थी। अब लंबी प्रक्रिया होने के बाद तकनीकी स्वीकृति मिली है।
तटीकरण करने के लिए 196 करोड़ रुपये खर्च होंगे । जल शक्ति विभाग ने पहले ही जाहू से बम्म तक पांच किलोमीटर की लंबाई तक का तटीकरण कर दिया है। सीर खड्ड के तटीकरण होने से कसिानों के साथ जल शक्ति विभाग को भी लाभ होगा। बरसात के दिनों में अत्यधिक उफान आने से पेयजल योजनाओं की मशीनरी भी पानी के बहाव से बह जाती हैं।
तटीकरण होने से उसका बचाव होगा और हर बार होने वाला करोड़ों रुपये के नुकसान को बचाया जा सकेगा। इसके अलावा कई बीघा भूमि का भी हर साल बाढ़ के कारण कटाव होता है, जिससे किसानों की भूमि भी खराब हो रही हैं । तटीकरण के हो जाने से किसानों की भूमि का बचाव हो जाने के साथ किसान अपने खेतों में बेखौफ होकर फसल बीज सकेंगे।
….
जल शक्ति विभाग घुमारवीं के अधिशासी अभियंता होशियार सिंह ने कहा केंद्रीय जल आयोग के तकनीकी विंग ने सीर खड्ड के तटीकरण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है । खड्ड का करीब 40 किलोमीटर तक तटीकरण होगा। शीघ्र ही बजट भी आ जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
…
विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि तटीकरण के लिए स्वीकृति मिलना लोगों के लिए बड़ी सौगात है। तटीकरण होने से किसानों और जल शक्ति विभाग दोनों को ही बड़े पैमाने पर लाभ मिलना निश्िचत है जो घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हर्ष का विषय है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post