नई दिल्ली। इस साल अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में रहे तो वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ। हालांकि, समय-समय पर शाहरुख ने ट्रोलर्स को जवाब भी दिया। इस फिल्म के गाने की बात करें तो भले ही इस फिल्म के गाने विवादों के घेरे में रहे हो लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के दोनों गानों को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस फिल्म के सारे गाने इस साल के पार्टी एंथम बन गए है। हालांकि, अब जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है वैसे-वैसे फैंस शाहरुख को फिल्म के प्रमोशन में देखने के लिए उतावले है, उन सब में सबसे ज्यादा दो रिएलिटी शोज जो कि कपिल शर्मा और बिग बॉस है इन दोनों प्लेटफार्म पर दर्शक शाहरुख खान के आने का काफी इंतजार कर रहे हैं लेकिन दर्शकों के लिए एक इससे जुड़ी एक बुरी खबर है कि शाहरुख और उनकी कास्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए किसी भी शो में जाने से मना कर दिया है आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह-
बिग बॉस और कपिल शर्मा शो में नहीं करेंगे शाहरुख प्रमोशन
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान और उनकी टीम ने कपिल शर्मा के शो और बिग बॉस में फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया है। शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने फैंस से डायरेक्ट अपनी फिल्म पठान से ही कनेक्ट करेंगे। हम आपको बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान इस साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म की बुकिंग भी चालू हो गई है। आपको बता दें कि शाहरुख ने इस फिल्म के लिए 35-40 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली है। वहीं दीपिका की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये लिए है।
4 साल बाद फिल्मों में कर रहे हैं वापसी
शाहरुख खान पूरे 4 साल बाद पठान फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने वाले है इससे पहले शाहरुख 2018 में जीरो में नजर आए थे। हालांकि, शाहरुख खान लाल सिंह चढ्ढा, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे, इन दोनों फिल्मों में शाहरुख ने कैमियो किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
Retweet if you feel #NimritKaurAhluwalia and @ShivThakare9 are doing a great job together? 💪🏻#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShukravaarKaVaar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/oR2kpSgpuo
— ColorsTV (@ColorsTV) January 13, 2023
#ShukravaarKaVaar mein Shalin aur Tina ke equation ko kiya gaya plastic ke phool se compare. 🌼
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan@tresemmeindia @chingssecret @myglamm@dibang #SandiipSikcand pic.twitter.com/ezrHcLrXw8
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 13, 2023
#BiggBoss16 : Task #ShukravaarKaVaar #SalmanKhan pic.twitter.com/8o7EgJTTmf
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 13, 2023
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post