कोटा33 मिनट पहले
भगवान का गाना भगवान तक जाएगा, अब इसे मैं गाऊं या कोई और, किसी भी धर्म का व्यक्ति हो। यह बात ‘हर हर शंभू’ गाने से स्टार बनी अभिलिप्सा पांडा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कही। जो सिंगर होने के साथ ही कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी हैं। साथ ही 8 भाषाओं में गाना गाती हैं। अभिलिप्सा कोटा में मेले दशहरे में आयोजित भजन संध्या में प्रस्तुति देने के लिए कोटा आई थी। इस दौरान भास्कर ने उनसे बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। आगे पढ़िए पूरी बातचीत…
सवाल- आपकी सिंगिंग का सफर कैसे शुरू हुआ?
अभिलिप्सा- सिंगिंग का सफर तो बचपन से ही शुरू हो गया था। मेरी पूरी फैमिली कल्चर से रिलेटेड है। मेरे दादा उड़ीसा के बहुत फेमस कलाकार रह चुके हैं। मां क्लासिकल सिंगर और डांसर है। थोड़ा बहुत मेरे में भी आ गया है। जब मैं पैदा हुई थी तो नानी ने मेरे कान में गायत्री मंत्र फूंका था। तब से शायद गाने की चाहत मन में है।
सवाल- हर हर शम्भू गाने से कैसे जुड़े, जीतू शर्मा से कैसे सम्पर्क हुआ?
अभिलिप्सा- जीतू शर्मा हमारे को स्टार हैं। वह मेरी कराटे टीचर के जरिए मुझसे मिले थे। उस समय मैं उड़ीसा के एक रियलिटी शो में भाग ले रही थी। रियलिटी शो ने मेरे गाने का एक वीडियो ऑनलाइन रिलीज किया था। वह देख जीतू शर्मा ने मुझे ढूंढने की कोशिश की। उन्हें पता लगा कि उन्हीं के जिले से हूं। मेरे कराटे कोच के जरिए उन्होंने मुझे इस सॉन्ग के लिए अप्रोच किया।
सिंगिंग के साथ कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी हैं अभिलिप्सा पांडा ।
सवाल- आप कई भाषाओं में भी गाने गाती है,कितनी भाषाओं में गाया है?
अभिलिप्सा- मैं 8 से ज्यादा भाषाओं में गाने गा सकती हूं। तेलुगू, तमिल, मराठी, बंगाली, गुजराती,हिंदी, इंग्लिश में गाया है।
सवाल- गाने के साथ साथ क्या कराटे भी सीखा है?
अभिलिप्सा- जी मैं कराटे की ब्लैक बेल्ट रह चुकी हूं। नेशनल लेवल गोल्ड मेडलिस्ट भी हूं। भगवान की दया से जर्नी चालू है।
सवाल- बॉलीवुड को लेकर कोई प्लानिंग कर रहे हैं क्या?
अभिलिप्सा- देखिए प्लानिंग तो हम बहुत कुछ करते हैं। पर हम वहीं जाते हैं, जहां जिंदगी ले जाती है। बॉलीवुड को लेकर अभी कुछ नहीं है। फ्यूचर में करेंगे।
10 अक्टूबर को अभिलिप्सा के दो गाने रिलीज हो रहे हैं। एक सारेगामा ओर एक नव रिकार्ड्स की ओर से।
सवाल- शंभू सॉन्ग से पूरे देश से प्यार मिला, लेकिन कुछ कंट्रोवर्सी भी हुई?
अभिलिप्सा- गाना भगवान का है। कोई भी गाए भगवान तक जाएगा। मुझे खुशी इस बात की है कि गाना एक धर्म तक सीमित नहीं रहा। सभी धर्मों में इसे सुना जा रहा है। मुझे खुशी हुई कि भारत की जो परिभाषा है, अनेकता में एकता वह नजर आई। वह (फरमानी नाज) किसी और धर्म से हैं। मैं किसी और धर्म से। फिर भी उन्होंने यह गाना सुना, उनको पसंद आया। मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
सवाल- आगामी क्या प्रोजेक्ट है?
अभिलिप्सा- 10 अक्टूबर को मेरे दो गाने रिलीज हो रहे हैं। एक सारेगामा और एक नव रिकार्ड्स रिलीज करेगा। दोनों प्रोजेक्ट मेरे दिल के बहुत करीब है। आशा करती हूं कि लोगों ने जैसे पहले प्यार दिया है आगे भी देंगे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post