India vs South Africa, ODI: रांची में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात देने के साथ इतिहास भी रच दिया. भारत वर्ल्ड क्रिकेट में पहला ऐसा पहला देश बन गया है जिसने रन चेज के दौरान वनडे में 300 मैच अपने नाम किए हों. कोई अन्य देश 50 ओवरों के फॉर्मेट में रन चेज करते हुए जीत का तिहरा शतक नहीं लगा पाया है. यही वजह है कि भारत की रांची में यह जीत और भी खास हो हो जाती है.Also Read – VIDEO: रांची वनडे में ईशान किशन से बात करने से डर रहे थे श्रेयस अय्यर, अब बताया कारण
रन चज में दूसरे स्थान पर कौन सा देश?
भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट के जन्म के बाद से इस फॉर्मेट में कुल 1013 मैच खेले हैं. इस दौरान 530 मैचों में भारत को जीत मिली है. करीब 55 प्रतिशत मैच भारत ने अपने नाम किए. इन 530 मैचों में से 300 मैच भारत ने रन चेज करते हुए जीते. प्रतिशत के लिहाज से देखें तो 56.60 प्रतिशत मैचों में टीम इंडिया ने रन चेज कर जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने रन चेज करते हुए 257 मैच ही जीते हैं. वो इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज को 237 मैचों में जीत मिली है. Also Read – IND vs SA 3rd ODI Live Streaming : कब-कहां देखें आखिरी वनडे? सीरीज पर कब्जा करने का है मौका
वनडे जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे
केवल वनडे क्रिकेट में जीत की बात की जाए तो इस मामले में भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया है. हमने 1013 मैचों में 530 जीत दर्ज की हैं जबकि कंगारू टीम अबत इस फॉर्मेट में 972 मैच खेल चुकी है. इस दौरान 589 यानी करीब 61 प्रतिशत मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. Also Read – IND vs SA: ग्राउंड स्टाफ के पैर छूकर ईशान किशन ने जीता दिल, फिर पूछा- आंटी खाना कब खिला रही हो
टी20 में भी भारत की बादशाहत
केवल वनडे क्रिकेट ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो रन चेज के मामले में भारतीय टीम की बादशाहत कायम है. इस मामले में भारत ने सर्वाधिक 60 मैच जीते हैं. दूसरे स्थान पर 57 जीत के साथ पाकिस्तान की टीम है. ऑस्ट्रेलिया भी रन चेज कर 56 टी20 मैच जीत चुकी है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post