धनबादः 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से जाने कितनों को अपना दीवाना बनाया होगा. लेकिन अब इस लिस्ट में धनबाद की यूनिवर्सिटी बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का भी नाम शुमार हो गया. विश्वविद्यालय की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार से शुरू होने वाले पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा में फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को अपना स्टूडेंट बना लिया है. अब जिस छात्रा के एडमिट कार्ड पर यूनिवर्सिटी ने ऐश की फोटो छापी है, वह छात्रा अपना माथा पीट रही है.
एडमिट कार्ड पर छपा ऐश्वर्या राय का फोटो
विश्वविद्यालय एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं. रविवार को पीजी अर्थशास्त्र की छात्रा काजल ने साइबर कैफे से अपना एडमिट कार्ड निकलवाया. एडमिट कार्ड देखते ही वह हैरान रह गई. उस एडमिट कार्ड पर छात्रा का नाम और अन्य सभी डिटेल्स ठीक हैं, लेकिन तस्वीर और हस्ताक्षर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के हैं. उसने दोबारा खुद के भरे गए आवेदन फार्म को ऑनलाइन देखा और उसका प्रिंट आउट निकाला. आवेदन फॉर्म में भी ऐश्वर्या की तस्वीर और हस्ताक्षर है. हालांकि एडमिट कार्ड और परीक्षा फॉर्म में लगी ऐश्वर्या राय की तस्वीरें अलग- अलग हैं. अब छात्रा इसे लेकर परेशान है कि कहीं उसे परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका तो नहीं जाएगा.
छात्रा ने दर्ज कराई आपत्ति
दरअसल, यह कारनामा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का है. परीक्षा विभाग से जारी पीजी के एडमिट कार्ड में एक छात्रा को ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो और हस्ताक्षरयुक्त एडमिट कार्ड जारी हुआ है. एडमिट कार्ड में एश का फोटो देख छात्रा हैरान है. आज छात्रा ने विश्वविद्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. हालांकि अब तक इस मामले में पड़ताल शुरू हो गई होगी.
विश्वविद्यालय ने इसे तकनीकी गड़बड़ी मानी
हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा इसे तकनीकी गड़बड़ी मानी जा रही है. वहीं छात्रा काजल विश्वविद्यालय से गुहार लगा रही है. छात्रा का कहना है कि कल से परीक्षा शुरू हो रही है. ऐसे में एडमिट कार्ड में आ रही समस्या के कारण वह परीक्षा में कैसे शामिल होगी. साइबर कैफे से फॉर्म भरते समय सब कुछ ठीक था. अब एडमिट कार्ड में किसी दूसरे का फोटो है तो परीक्षा नियंत्रक की गलती है.
‘तकनीकी कारणों से गड़बड़ी की संभावना’
इधर, बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ शुकदेव भोई ने कहा कि तकनीकी कारणों से एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की संभावना है. इसकी जांच के लिए तुरंत परीक्षा नियंत्रक के कर्मियों से जांच करने का आदेश दिया गया है. साथ ही छात्रा को किसी तरह परीक्षा में बैठने से नहीं रोके, इसके लिए कर्मियों ने तुरंत छात्रा की समस्या का निदान करने का आदेश दिया है. साथ ही कहा किसी छात्रा ने किसी छात्र के माध्यम से फॉर्म को भरा है.
‘मामले की होना चाहिए जांच’
वहीं आजसू छात्र संघ के अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा कि आज छात्रा के माध्यम से जानकारी मिली है. जब इसकी जांच विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर की गई तो देखा गया कि छात्रा की तस्वीर की जगह ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर और हस्ताक्षरयुक्त एडमिट कार्ड जारी हुआ है. उसके बाद फिर से सर्च करने पर वहीं एडमिट कार्ड दिख रहा है. मगर ऐश्वर्या राय बच्चन की दूसरी तस्वीर एडमिट कार्ड पर है. कहीं न कहीं ये विश्वविद्यालय की गलती है या फिर विश्वविद्यालय वेबसाइट हैक की गई है. इसकी जांच होनी चाहिए.
इनपुट- नीतीश कुमार मिश्रा
यह भी पढ़े- Mulayam Singh Yadav Cremation Time and Venue: जानें कब, कहां और कितने बजे होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार, कौन-कौन बनेगा यात्रा का हिस्सा
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post