बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। देशभर के अलावा विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग है। 50 साल से ज्यादा के लंबे करियर में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि 90 के दशक आते-आते नए सितारों की एंट्री के बाद बिग बी के करियर का ग्राफ नीचे जाने लगा था ऐसे मेंं उन्होंने अहम फैसला लेते हुए सहायक अभिनेता के तौर पर भी काम करने से भी गुरेज नहीं किया। आइए जानते हैं कि 90 के दशक में उन्होंने किन सितारों के साथ काम किया।
Amitabh Bachchan: द लिविंग लेजेंड को हॉलीवुड में देख निराश हुए थे दर्शक, चंद सेकंड के रोल पर उठाए थे कई सवाल
मेजर साब
साल 1998 तक अमिताभ को आभास हो गया था कि दर्शक अब उन्हें लीड रोल के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में वह सहायक भूमिका में नजर आने लगे। फिल्म मेजर साब में उनकी जोड़ी अजय देवगन के साथ खूब जमी। इस फिल्म का निर्देशन टीनू आनंद ने किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान जब टीनू की तबीयत खराब हुई तब अजय देवगन ने डायरेक्शन की बागडोर संभाली थी।
इस बारे में चर्चा post