आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एचएयू में फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन
हिसार, 10 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि प्रत्येक मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज के मंत्र को अपनी दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाना चाहिए। इसके लिए प्रतिदिन योगाभ्यास, शारीरिक व्यायाम सहित अन्य गतिविधियों को अपनी जीवन शैली में शामिल करना चाहिए।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज सोमवार को विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दो अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक मनाए जा रहे फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर हरी झंडी दिखाने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अनमोल धन है, जो उम्र भर इंसान का साथ देता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फिट इंडिया फ्रीडम रन का थीम ‘आजादी के 75 साल, फिटनेस रहे बेमिसाल’ रखा गया है।
फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की ओर से किया गया था। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि इस दौरान उत्तर क्षेत्र गणतंत्र दिवस परेड पूर्व शिविर 2022 के लिए राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन भी किया गया। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 195 राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय एनएसएस निदेशालय नई दिल्ली से क्षेत्रीय निदेशक जांगजिलोंग, युवा अधिकारी देसराज व राज्य एनएसएस अधिकारी के प्रतिनिधि डॉ. गोविंद जिंदल उपस्थित थे। इस चयन प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश से चयनित 20 छात्र एवं 20 छात्राएं अंतर क्षेत्रीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अंत में एक महीने की कठोर प्रशिक्षण के बाद 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आंकलन डॉ. संध्या शर्मा तथा डॉ. महेन्द्र कुमार ने किया तथा हरियाणा तृतीया बटालियन एनसीसी के परेड प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों की परेड कुशलता का आंकलन किया। कार्यक्रम आयोजक डॉ. चन्द्रशेखर डागर ने सभी का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post