NZ vs PAK: साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी AB de Villiers ने अपने अजीबो-गरीब शॉट के लिए जाने जाते हैं। वह मैदान के किसी हिस्से में आसानी से गेंद को पहुंचा देते थे। मंगलवार को टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी पल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने भी डिविलियर्स की तरह शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। उन्हें तेज गेंदबाज टिम साउथी ने फंसा लिया।
दरअसल, मंगलवार को ट्राई सीरीज के तहत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 मुकाबला खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से अपने नाम किया है। मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप नजर आई। रनों के लिए तरह रहे इफ्तिखार अहमद ने 19वें ओवर में की दूसरी गेंद पर रन बटोरने के लिए विकेटकीपर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की।
साउदी ने इफ्तिखार अहमद को इस तरह फंसाया
जैसे ही इफ्तिखार अहमद ऑफ स्टंप की तरफ गए तो टिम साउथी ने गति में कटौती करते हुए गेंद उन्हीं की साइड फेंकी। लिहाजा इफ्तिखार अहमद को मजबूरन थर्डमेन की तरफ शॉट खलेना पड़ा, जहां पहले से ही तैनात टिंकर ने कैच पकड़ लिया। इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंद पर सिर्फ 27 रन ही बना सके और पवेलियन लौट आए।
Sir Don braid No man BC devillers MF X Max pro 2.0🔥@MuhammadWasim77 @iramizraja #PakvsNz pic.twitter.com/DQcyChdcIL
— . (@tayyabwrites) October 11, 2022
बुरी तरफ फ्लॉप हुई पाकिस्तानी की बल्लेबाजी
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 130 रन ही बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। कप्तान बाबर आजम 21 रन बनाकर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने 62 जबकि डेवोन कॉनवे ने 49 रनों की विनिंग पारी खेली।
बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज
दरअसल, इन दिनों बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को इस सीरीज का चौथा मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। फिर गेंदबाजों की कुटाई हुई।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post