ख़बर सुनें
बादली। लंबी प्रक्रिया के बाद आखिरकार पुलिस और प्रशासन ने मोस्ट वांटेड अपराधी मैनपाल की जमीन नीलामी के आदेशों पर काम शुरू किया है। 29 सितंबर को नीलामी की जाएगी जिसके लिए गांव में मुनादी करवाई गई है।
हत्या जैसे कई संगीन मामलों में उम्र कैद की सजा होने के बाद से फरार चल रहे मैनपाल बादली को पकड़ने को लेकर पुलिस के प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं। इसी को लेकर पुलिस ने जमीन नीलामी करवाने के लिए न्यायालय से आदेश हासिल किए हैं। दो बार पहले भी नीलामी तय की गई लेकिन कोई बोली न लगने से नीलामी नहीं हो सकी। बादली पुलिस थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि दिल्ली के ईशापुर रोड पर एक कनाल चार मरले जमीन की नीलामी होगी। पुलिस की देखरेख में गांव में मुनादी करवाई गई और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। फ्लैग मार्च भी बाजार में निकाला गया है ताकि लोगों में डर न रहे।
मैनपाल जेल से पैरोल पर आया था, जो 29 अगस्त 2018 को वापिस जेल नहीं पहुंचा। पिछले वर्ष दिसंबर 2021 में पुलिस ने गांव की गलियों और चौक चौराहों पर फोटो के साथ पोस्टर चिपका दिए थे। क्षेत्र में अपराध का बादशाह बने मैनपाल का पिछले करीब साढ़े तीन साल से कोई सुराग नहीं है। जुलाई 2018 में उनकी पैरोल को मंजूरी मिली थी। पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद वापिस जेल नहीं पहुंचा। 45 वर्षीय मैनपाल अविवाहित है और तीन भाई और दो बहनें हैं।
कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल पर हत्या जैसे कई खतरनाक अपराधिक मामले दर्ज हैं और मैनपाल के ऊपर जेल में हत्या का आरोप भी है। मैनपाल शुरू में ट्रैक्टर ठीक करने का काम सीखता था मगर सन 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद अपराध जगत का बादशाह बन गया। मैनपाल पर फिलहाल विभिन्न पुलिस थानों में 302, 506, 148, 149, 414, 363, 307 जैसी संगीन धाराओं के तहत मुकद्दमे दर्ज हैं और अब प्रदेश के मोस्ट वांटेड की सूची में वह नंबर वन पर है।
बादली पुलिस थाना क्षेत्र का सबसे ज्यादा 5 लाख रुपये का ईनामी बदमाश मैनपाल फरार चल रहा है। मैनपाल उर्फ ढीला निवासी बादली के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, आपराधिक साजिश व जेल अधिनियम के अनेक मामले दर्ज हैं। बीते दिसंबर माह में उसकी संपत्ति अटैच की गई थी। जबकि कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है पिछले दो माह में तीन बार घर पर दबिश दी गई है। – अमित यशवर्धन, एसएसपी बादली
बादली। लंबी प्रक्रिया के बाद आखिरकार पुलिस और प्रशासन ने मोस्ट वांटेड अपराधी मैनपाल की जमीन नीलामी के आदेशों पर काम शुरू किया है। 29 सितंबर को नीलामी की जाएगी जिसके लिए गांव में मुनादी करवाई गई है।
हत्या जैसे कई संगीन मामलों में उम्र कैद की सजा होने के बाद से फरार चल रहे मैनपाल बादली को पकड़ने को लेकर पुलिस के प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं। इसी को लेकर पुलिस ने जमीन नीलामी करवाने के लिए न्यायालय से आदेश हासिल किए हैं। दो बार पहले भी नीलामी तय की गई लेकिन कोई बोली न लगने से नीलामी नहीं हो सकी। बादली पुलिस थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि दिल्ली के ईशापुर रोड पर एक कनाल चार मरले जमीन की नीलामी होगी। पुलिस की देखरेख में गांव में मुनादी करवाई गई और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। फ्लैग मार्च भी बाजार में निकाला गया है ताकि लोगों में डर न रहे।
मैनपाल जेल से पैरोल पर आया था, जो 29 अगस्त 2018 को वापिस जेल नहीं पहुंचा। पिछले वर्ष दिसंबर 2021 में पुलिस ने गांव की गलियों और चौक चौराहों पर फोटो के साथ पोस्टर चिपका दिए थे। क्षेत्र में अपराध का बादशाह बने मैनपाल का पिछले करीब साढ़े तीन साल से कोई सुराग नहीं है। जुलाई 2018 में उनकी पैरोल को मंजूरी मिली थी। पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद वापिस जेल नहीं पहुंचा। 45 वर्षीय मैनपाल अविवाहित है और तीन भाई और दो बहनें हैं।
कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल पर हत्या जैसे कई खतरनाक अपराधिक मामले दर्ज हैं और मैनपाल के ऊपर जेल में हत्या का आरोप भी है। मैनपाल शुरू में ट्रैक्टर ठीक करने का काम सीखता था मगर सन 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद अपराध जगत का बादशाह बन गया। मैनपाल पर फिलहाल विभिन्न पुलिस थानों में 302, 506, 148, 149, 414, 363, 307 जैसी संगीन धाराओं के तहत मुकद्दमे दर्ज हैं और अब प्रदेश के मोस्ट वांटेड की सूची में वह नंबर वन पर है।
बादली पुलिस थाना क्षेत्र का सबसे ज्यादा 5 लाख रुपये का ईनामी बदमाश मैनपाल फरार चल रहा है। मैनपाल उर्फ ढीला निवासी बादली के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, आपराधिक साजिश व जेल अधिनियम के अनेक मामले दर्ज हैं। बीते दिसंबर माह में उसकी संपत्ति अटैच की गई थी। जबकि कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है पिछले दो माह में तीन बार घर पर दबिश दी गई है। – अमित यशवर्धन, एसएसपी बादली
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post