धमतरी(वीएनएस)। छत्तीसगढ़िया पारम्परिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, लोगों में खेलों के प्रति जगरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन प्रदेश सहित जिले में भी किया जा रहा है। इसके तहत 06 अक्टूबर से राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसका आज समापन हुआ। इसमें जिले के 18 साल तक, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक की खेल प्रतिभाओं ने बड़े ही उत्साह से गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत दूसरे स्तर पर 15 अक्टूबर से जोन स्तरीय मुकाबला शुरू होगा, जो कि आगामी 20 अक्टूबर तक चलेगा। गौरतलब है कि आठ राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक जोन बनाया गया है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post