हाइलाइट्स
पूजा में दीपक का बुझना देवी-देवता के नाराज होने का संकेत भी माना जाता है.
दीपक का बुझना संकेत है कि व्यक्ति सच्चे मन से भगवान की पूजा नहीं कर रहा है.
Astrology : हिंदू धर्म में कई प्रकार की मान्यताएं और रीति रिवाज समाहित हैं. इन्हीं मान्यताओं में से एक है पूजा में दीपक का बुझना. सनातन धर्म में ऐसी कोई भी पूजा पाठ नहीं है, जिसमें दीपक ना जलाया जाता हो. ऐसी मान्यता है कि पूजा के समय देवी-देवता की आरती करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है, और हर आरती में दीपक जलाना अनिवार्य माना गया है. दीपक जलाकर आरती करने से जीवन का अंधकार दूर होता है और व्यक्ति की जिंदगी में रोशनी और ज्ञान का आगमन होता है. यदि आरती करते समय दीपक बुझ जाए तो क्या होता है? आइए जानते हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
-ऐसी मान्यता है कि यदि पूजा के दौरान दीपक बुझ जाए तो ऐसे में पूजा करने वाले की मनोकामनाओं की पूर्ति होने में बाधाएं आती हैं. पूजा में दीपक का बुझना देवी-देवता के नाराज होने का संकेत भी माना जाता है.
यह भी पढ़े – करवा चौथ पर क्यों करते हैं चांद की पूजा? जानें इसका धार्मिक महत्व
एक अन्य मान्यता के अनुसार दीपक का बुझना संकेत है कि व्यक्ति सच्चे मन से भगवान की पूजा नहीं कर रहा है. हालांकि दीपक बुझने की और भी कई वजह हो सकती हैं. विद्वानों का मानना है कि यदि किसी पूजा के दौरान दीपक बुझ जाए तो आप हाथ जोड़कर भगवान से इसके लिए माफी मांग सकते हैं और फिर से दीपक को प्रज्वलित कर सकते हैं.
-पूजा पाठ में आरती के दौरान दीपक को लेकर कुछ विशेष सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है. कोई भी व्यक्ति पूजा करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि आरती के समय दीपक को नहीं बुझने देना है. इसलिए दीपक बनाते समय ही इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए कि दीए में तेल या घी पर्याप्त मात्रा में है.
यह भी पढ़े – करवा चौथ पर सरगी का है विशेष महत्व, पूजा की थाली में रखी जाती हैं ये चीजें
दीपक में इस्तेमाल होने वाली रुई की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इससे बनी बत्ती सही प्रकार से बनी होनी चाहिए. इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए कि जिस जगह पर आरती की जा रही है वहां पर हवा बहुत तेज ना चल रही हो. यदि आसपास कोई पंखा, कूलर चल रहा है तो उसे बंद कर देना ही सबसे अच्छा विकल्प है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 11:50 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post