उदयपुरएक घंटा पहले
फतहसागर झील में 12 दिन बाद बुधवार को बोटिंग शुरू हो गई।
लेकसिटी में टूरिस्ट से हमेशा आबाद रहने वाली फतहसागर झील में 12 दिन बाद बुधवार को बोटिंग शुरू हो गई। इससे फतहसागर पर फिर से एक बार टूरिस्ट की चहल पहल नजर आई। झील किनारे मुंबईया बाजार में भी रौनक दिखाई दी। टूरिस्ट सीजन में यह सकारात्मक पहल है। फतहसागर पर बोटिंग के लिए तीन जेटी लगी है। जिसमें से मेवाड़ बोटिंग संचालक ने बुधवार सुबह नेहरू गार्डन तक बोटिंग शुरू कर दी। इसके संचालक अशोक कुमार का कहना है कि वकील ने उन्हें बोटिंग चालू करने को कहा है। हालांकि यूआईटी से लिखित ऑर्डर अभी आना बाकी है। दोपहर तक बाकी दोनों जेटी मालिकों ने बोटिंग शुरू नहीं की थी।
मामले में यूआईटी अधिकारियों का कहना है कि बोटिंग चलाने को लेकर सरकारी वकील से लिखित में राय मांगी गई थी। उस राय पर कलेक्टर से चर्चा की जाएगी। बता दें, हाईकोर्ट के आदेश की पालना में 1 अक्टूबर को यूआईटी ने फतहसागर पर बोटिंग बंद करवा दी थी। इन्हें पेट्रोल-डीजल की जगह सौर उर्जा या बैटरी से बोट संचालन की बात कही थी। तब से टूरिस्ट मायूस लौट रहे थे।
रोज 7 हजार टूरिस्ट उठाते हैं बोटिंग का आनंद
फतहसागर झील में तीन जेटी है जिनमें करीब 28 बोट चलती है। इन बोट में टूरिस्ट सीजन में देश-विदेश रोज करीब 7 हजार टूरिस्ट बोटिंग का आनंद उठाने आते हैं। एक जेटी पर करीब 2000 टूरिस्ट बोटिंग करने आते हैं। बोटिंग शुरू होने से एक बार फिर टूरिज्म व्यवसाय को उम्मीद बंधी है। बोट संचालक अशरफ का कहना है कि उन्हें बोट शुरू होने की वापस उम्मीद जगी है। बोटिंग के भरोसे बोट चालक और टिकट काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारियों का परिवार चलता है। इसके अलावा टेम्पो चालक, घोड़ा-ऊंट की सवारी कराने वाले से लेकर पूरे बाजार का व्यवसाय टूरिस्ट पर ही निर्भर है। बोटिंग शुरू होने से इन्हें उम्मीद जगी है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post