शामली में गढ़ीपुख्ता के थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह। – फोटो : SHAMLI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में गांव मुंडेट खुर्द नहर पटरी पर बाइक सवार दो युवकों ने गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह व अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर हरिराज सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही एसओ की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी दोनों सगे भाई हैं और इनमें से एक ने खुद को दिल्ली पुलिस व दूसरे ने बीएसएफ में कार्यरत बताया है। घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे। घटना के समय मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह अपराध शाखा के निरीक्षक हरिराज सिंह के साथ एसपी कैंप कार्यालय पर हुई अपराध गोष्ठी में शामिल होकर निजी कार से गढ़ीपुख्ता लौट रहे थे। गांव मुंडेट खुर्द के सामने नहर पटरी पर पहुंचे तो सामने से आए दो युवकों ने अपनी बाइक उनकी कार के आगे लगा दी। थानाध्यक्ष ने कार से नीचे उतरकर बाइक हटाने को कहा तो आरोपी युवक गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने उनके साथ धक्कामुक्की और हाथापाई व मारपीट करनी शुरू कर दी, थानाध्यक्ष की वर्दी फाड़ दी। थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम और आदर्श मंडी थाना प्रभारी को दी। आदर्श मंडी थाना पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विशाल पुत्र मगनपाल निवासी नरेला उत्तर पश्चिमी दिल्ली व गौरव कुमार पुत्र मगन कुमार निवासी गांव पिंडोरा जहांगीरपुर थाना झिंझाना बताया। एसओ गढ़ी पुख्ता ने थाना आदर्श मंडी पर दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अभद्रता, मारपीट करने और वर्दी फाड़ने की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। आदर्श मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई है। आरोपियों में विशाल ने अपने को दिल्ली पुलिस में और गौरव ने बीएसएफ में होना बताया है, लेकिन अधिकारिक तौर पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया है। दोनों का चालान कर दिया गया है। -गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष और अपराध शाखा के निरीक्षक के साथ कार से जाते समय दो व्यक्तियों द्वारा अभद्रता करने की मामला जानकारी में आया है। आदर्श मंडी थाने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। – अभिषेक, एसपी।
शामली में आर्दश मंडी थाना पुलिस की गिरफ्त में गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी व क्राइम इंस्पेक्टर से मा?– फोटो : SHAMLI
शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में गांव मुंडेट खुर्द नहर पटरी पर बाइक सवार दो युवकों ने गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह व अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर हरिराज सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही एसओ की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी दोनों सगे भाई हैं और इनमें से एक ने खुद को दिल्ली पुलिस व दूसरे ने बीएसएफ में कार्यरत बताया है। घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे।
घटना के समय मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह अपराध शाखा के निरीक्षक हरिराज सिंह के साथ एसपी कैंप कार्यालय पर हुई अपराध गोष्ठी में शामिल होकर निजी कार से गढ़ीपुख्ता लौट रहे थे। गांव मुंडेट खुर्द के सामने नहर पटरी पर पहुंचे तो सामने से आए दो युवकों ने अपनी बाइक उनकी कार के आगे लगा दी। थानाध्यक्ष ने कार से नीचे उतरकर बाइक हटाने को कहा तो आरोपी युवक गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने उनके साथ धक्कामुक्की और हाथापाई व मारपीट करनी शुरू कर दी, थानाध्यक्ष की वर्दी फाड़ दी। थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम और आदर्श मंडी थाना प्रभारी को दी। आदर्श मंडी थाना पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विशाल पुत्र मगनपाल निवासी नरेला उत्तर पश्चिमी दिल्ली व गौरव कुमार पुत्र मगन कुमार निवासी गांव पिंडोरा जहांगीरपुर थाना झिंझाना बताया। एसओ गढ़ी पुख्ता ने थाना आदर्श मंडी पर दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अभद्रता, मारपीट करने और वर्दी फाड़ने की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। आदर्श मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई है। आरोपियों में विशाल ने अपने को दिल्ली पुलिस में और गौरव ने बीएसएफ में होना बताया है, लेकिन अधिकारिक तौर पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया है। दोनों का चालान कर दिया गया है।
-गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष और अपराध शाखा के निरीक्षक के साथ कार से जाते समय दो व्यक्तियों द्वारा अभद्रता करने की मामला जानकारी में आया है। आदर्श मंडी थाने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
– अभिषेक, एसपी।
शामली में आर्दश मंडी थाना पुलिस की गिरफ्त में गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी व क्राइम इंस्पेक्टर से मा?– फोटो : SHAMLI
इस बारे में चर्चा post