गुमला2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रेस वार्ता में पुलिस अधिकारी व आरोपी।
गुमला थाना की पुलिस द्वारा क्राइम कंट्रोल की दिशा में की जा रही कार्रवाई में एक आरोपी हत्थे चढ़ा है। उसके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया है। बुधवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आहूत कर उसे जेल भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल और थाना प्रभारी विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर पुलिस अपराध, नशा सहित अन्य गैर कानूनी कार्यों की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम वरीय पदाधिकारियों को सूचना मिली कि शहर से सटे चेटर स्थित संत जोन्स स्कूल के सामने मैदान में एक युवक अपने पास हथियार रखा हुआ है और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, तो युवक को हथियार व गोली के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम परम लहेरी पिता जवाहर लहेरी पता चेटर गुमला बताया। हथियार के संबंध में जानकारी मांगने पर कुछ भी बोल पाने में असमर्थता जताई।
कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हथियार का उपयोग किसी वारदात को अंजाम देने में किया जाना था। साथ ही इस कार्य में उसके साथ और भी लोगों की संलिप्तता है। इस जानकारी के बाद आरोपी को विधि सम्मत गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके द्वारा दी गई जानकारी पर छानबीन आरंभ कर दी गई है। उस जानकारी के आधार पर और भी सफलता मिलने की उम्मीद है।
एसडीपीओ व थाना प्रभाारी ने कहा कि अपील से संबंधित सूचना विभिन्न प्रकार के माध्यमों से सोशल साइट पर जारी किए गए है, ताकि लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके। विशेष कर पर्व-त्योहारों के दौरान ऐसी अफवाह जन्म लेती है। अफवाहों को लेकर पुलिस की विशेष निगरानी हर गतिविधि पर है। इसके लिए विशेष बैठक कर गाइडलाइन जारी किए गए है। प्रखंड से लेकर गांव स्तर तक पुख्ता इंतजाम किए गए है।
सुरक्षा व्यवस्था में बाधा पहुंचाने और अफवाह को बढ़ावा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में न लें। समय पर पुलिस को सूचित करें ताकि उसपर बिना विलंब के कार्यवाही की जा सके। कहा कि पुलिस जनता की सेवा में तत्पर है। जनता से भी उचित सहयोग की अपेक्षा है।
बच्चा चोरी की फैल रही अफवाह से लोग परेशान
गुमला में भी लगातार बच्चा चोरी की अफवाह फैल रही है। इसे लेकर कुछ दिन पूर्व मारपीट की घटना भी घटित हो चुकी है। जबकि बुधवार को भी पहाड़ पनारी गांव में इस तरह की अफवाह फैली। जो पुलिसिया छानबीन में गलत साबित हुई। लेकिन भविष्य में अफवाह या गलतफहमी की वजह से कोई हिंसक घटना न हो।
इसे लेकर गुमला पुलिस सक्रिय हो गई है और प्रयास में जुट गई है कि यहां इस तरह की कोई घटना न हो। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जिले के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल व थाना प्रभारी विनोद कुमार ने इस मामले पर कहा कि अफवाह के तेजी से फैलाव के सबसे सशक्त माध्यम सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post