हाइलाइट्स
भारत में सोने के आयात पर शुल्क लगता है, जबकि दुबई में ऐसा नहीं है.
आयात शुल्क न होने की वजह से ही दुबई में सोना सस्ता है.
लेकिन अगर भारत के लोग दुबई से गहने मंगवाते हैं तो उन्हें महंगा पड़ेगा.
नई दिल्ली. दुबई में भारत के मुकाबले सोना सस्ता है. ऐसा इंपोर्ट ड्यूटी के कारण है. भारत में जहां सोना आयात करने पर शुल्क देना पड़ता है. वहीं, दुबई में सोने पर कोई आयात शुल्क नहीं लगता है. 19 सितंबर, 2022 को दुबई में 22 कैरेट 1 ग्राम सोने का भाव 4,252 रुपये था, वहीं भारत के मुंबई में 1 ग्राम सोना 4,656 रुपये मिल रहा था. इस तरह 10 ग्राम सोना अगर कोई दुबई से खरीदता है तो उसे भारत के मुकाबले करीब 4,000 रुपये कम देने होंगे.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेट में इस फर्क के कारण ही बहुत से लोग दुबई में रहने वाले अपने जानकारों या रिश्तेदारों से दुबई से सोने के गहने मंगवाते हैं. लेकिन, आपको यह जानकार हैरानी होगी कि दुबई से अगर आप गहने मंगवाते हैं तो इससे आपको फायदे की बजाय घाटा ही होगा. दुबई में मेकिंग चार्जेज ज्यादा होने, कस्टम ड्यूटी लगने और दोनों देशों की मुद्रा की कीमत में फर्क होने की वजह से दुबई से खरीदे गहने आपकी जेब पर ज्यादा बोझ डालेंगे.
ये भी पढ़ें- काम की बात: ब्याज दरें बढ़ रही हैं और सोना सस्ता हो रहा है, इससे गोल्ड लोन लेने वालों को फायदा या नुकसान?
बढ़ रही है दुबई के गहनों की मांग
दुबई में रहने वाले एनआरआई अकील कुरियन का कहना है कि त्योहारों में बड़ी संख्या में दुबई में रहने वाले लोग भारत आते हैं. अब उनके पास भारत से रिश्तेदारों और जानकारों की रिक्वेस्ट्स आ रही हैं कि वे सोना लेते आएं. दुबई में भारतीय गहनों की अच्छी मांग है. यही कारण है कि भारत के लगभग सभी प्रमुख ज्वैलरी ब्रांड्स के दुबई में स्टोर हैं. दुबई के मीना बाजार, गोल्ड सूक और बनिया स्ट्रीट में ज्वैलरी के ज्यादा स्टोर्स हैं. दुबई के मीना बाजार के एक सेल्समैन ने बताया कि भारतीय पासपोर्ट धारकों द्वारा यहां ज्वैलरी की खरीद में पिछली तिमाही के मुकाबले अब 30 फीसदी की वृद्धि हुई है.
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन आशीष पेठे का कहना है कि भारत में 15 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी और 3 फीसदी जीएसटी लगने के बाद दुबई और भारत में सोने के भाव में 18.45 फीसदी का फर्क आ जाता है. लेकिन, अगर हम गहराई में जाएंगे तो पाएंगे कि ग्राहक को दुबई से सोना खरीदने में ज्यादा बचत नहीं होती है.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today : ग्लोबल मार्केट के दबाव से सोना दो साल में सबसे सस्ता, चांदी भी टूटी, चेक करें लेटेस्ट रेट
चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
दुबई में ज्वैलरी स्टोर चलाने वाले पोपली ग्रुप ऑफ ज्वैलर्स के डायरेक्टर राजीव पोपली का कहना है कि भारत में गहने बनाने के लिए जो चार्ज है वो 7 फीसदी तक ही होता है. जबकि, दुबई में यह 25 फीसदी तक है. इसके अलावा दुबई की मुद्रा दिरहम की कीमत भी भारतीय रुपये से ज्यादा है. इसलिए भी भारतीयों को दुबई में सोना खरीदने पर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. पोपली का कहना है कि ज्यादा मेकिंग चार्जेज, करेंसी कन्वर्जन फीस और कुछ अन्य शुल्क लगने की वजह से दुबई में भारतीय अगर गहने खरीदते हैं तो, उन्हें कोई फायदा नहीं होता भले ही भारत के मुकाबले दुबई में सोने का रेट सस्ता हो.
यह है पूरा गणित
भारत में 22 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4,656 है, जबकि दुबई में यह 4,250 रुपये में 19 सितंबर को मिल रहा था. इस हिसाब से 20 ग्राम सोने की कोई ज्वैलरी के लिए भारत में 93,190 रुपये देने होंगे जबकि दुबई में 85,040 रुपये. भारत में इस पर 3 फीसदी जीएसटी लगा तो इसका नेट प्राइस 95,914 रुपये हो गया. वहीं दुबई में वेट रिफंड हो जाता है तो वेट के बाद भी अतिरिक्त पैसे नहीं लगते.
भारत में मेकिंग चार्जेज 7 फीसदी है तो दुबई में 25 फीसदी. मेकिंग चार्जेज के बाद 20 ग्राम ज्वैलरी की कीमत जीएसटी सहित भारत में 1,02,758 रुपये होगी. वहीं, दुबई में इसकी कीमत 1,06,300 रुपये होगी. भारत में आपको रुपये में ही भुगतान करना है तो कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. वहीं, दुबई में दिरहम और रुपये की कीमत के फर्क तथा करेंसी कनवर्जन शुल्क देने के कारण अतिरिक्त पैसा चुकाना पड़ेगा. इससे दुबई से खरीदी ज्वैलरी की कीमत बढ़कर 1,10,021 रुपये हो जाएगी. इस तरह भारत में दुबई से खरीदकर ज्वैलरी लाने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Gold, Gold Rate, Personal finance
FIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 13:26 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post