कलेक्टर-कलेक्टर कहने पर कलेक्टर की चाय के नाम से चाय की दुकान खोल ली – युवा राहुल जगदेव, शिव कुमार, भुपेश चौहान घर से सिर्फ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए और साथ में कलेक्टर बनने के सपने के लिए तैयारी में भी जुटे रहे। ये तीनों कलेक्टर तो नहीं बन पाए लेकिन लोगों के कलेक्टर-कलेक्टर कहने पर कलेक्टर की चाय के नाम से चाय की दुकान खोल ली जिससे आज लाखों रुपए की कमाई रहे हैं।
बता दें कि मात्र 50 हजार की लागत से कोरोना काल में ठेले पर चाय बेचना शुरू किया था। जो लॉकडाउन लगने से बंद भी हुआ लेकिन हार न मानते हुए लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से चाय बेचने का काम शुरू किया। चाय का स्वाद अच्छा और अलग होने धंधा अच्छा चल पड़ा।
चाय के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए इंदौर में तीन आउटलेट भी खोल चुके – पेशे से इंजीनियर यह तीनों युवा आज तक अपने चाय के व्यवसाय से 20 लाख से अधिक पैसे कमा चुके हैं। साथ ही अपने चाय के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए इंदौर में तीन आउटलेट भी खोल चुके हैं और चौथे की तैयारी में हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post