हाइलाइट्स
अमेरिका में आने वाली आर्थिक मंदी से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होती है.
क्रूड में गिरावट से भारत का भुगतान संतुलन सुधरता है, साथ ही मुद्रा लागत घटती है.
सौरभ मुखर्जी ने कहा- लंबी अवधि में आईटी कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करेंगी.
मुंबई. यूरोप और अमेरिका में मंदी की आशंका से दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं सहमी हुई है. लेकिन भारत पर इसका ज्यादा असर नहीं है. दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट सौरभ मुखर्जी का मानना है कि ऐतिहासिक आंकड़ो पर नजर डालें तो अमेरिका की मंदी भारत के लिए शुभ साबित हुई है. CNBC-TV18 को दिए गए एक इंटरव्यू में Marcellus Investment Managers के सौरभ मुखर्जी ने ये बात कही.
उन्होंने कहा कि अमेरिका में आने वाली आर्थिक मंदी से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होती है और इस वजह से भारत का भुगतान संतुलन सुधरता है, साथ ही मुद्रा लागत घटती है. अगर आप पिछले 40 सालों का इतिहास देखेंगे तो पाएंगे भारत में हमें कभी भी अमेरिकी मंदी के बिना स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- मंदी की आशंका से छंटनी का डर, इस टेक कंपनी में जा सकती है हजारों लोगों की नौकरियां
‘लंबी अवधि में आईटी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करेंगी’
वहीं, इस खास बातचीत में सौरभ मुखर्जी ने मध्यम और लंबी अवधि के लिए आईटी स्टॉक पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक जैसी कंपनियां काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और इनके मजबूत नतीजों को देखते हुए लगता है कि आगे भी इनका शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा. इंडियन आईटी कंपनीज को ग्लोबल फर्मों से बड़ी संख्या में ऑर्डर मिलते रहेंगे.
ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए सौरभ मुखर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद 4 व्हीलर सेगमेंट में आई मांग में तेजी के चलते ऑटो सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिल रही है. इस बीच मांग में कमजोरी की वजह से टू-व्हीलर सेगमेंट दबाव में बना हुआ है.
बता दें कि अमेरिका में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए फेडरल रिजर्व लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है. जिसका असर अमेरिका समेत दुनियाभर की अर्थव्यस्थाओं और शेयर बाजार पर पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में अमेरिका, यूरोप और अन्य ग्लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. भारतीय शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि ग्लोबल मार्केट की तुलना में भारत में कम गिरावट देखने को मिली है.
(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है. यूजर्स कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Nifty50, Recession, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 17:08 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post