Sahibganj : जिला खनन टास्क फोर्स ने 14 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरीपुर मौजा स्थित संचालित तीन क्रशर और 6 धर्म कांटा को सील कर दिया. टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी करते हुए कागज़ातों की जांच की. तीन क्रशर मालिक कोई वैध कागज़ात प्रस्तुत नहीं कर सके. जिसके बाद क्रशर को सील करने की कार्रवाई शुरु हुई.
टास्क फोर्स की दबिश से पत्थर मंडी में मची अफरातफरी
टास्क फोर्स के इस कार्रवाई से पूरे पत्थर मंडी में हाहाकार मच गया. पत्थर लदा हाइवा और ट्रक इधर-उधर भागते दिखे. एक बोल्डर लदे हाइवा को भी जब्त किया गया. टास्क फोर्स की टीम में जिला वन पदाधिकारी अभिरूप सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार सुमन सहित पुलिस बल शामिल थे.
अधिकारियों की दो टूक
डीएफओ अभिरूप सिन्हा ने कहा कि जितने भी धर्म कांटा लगे हुए हैं उन्हें नापतोल विभाग के अतिरिक्त जिला खनन कार्यालय से भी अनुज्ञप्ति लेना है. यदि जानकारी के अभाव में ऐसा नहीं हुआ है तो वह कार्रवाई से बच नहीं सकते, क्योंकि धर्म कांटा का संचालन पत्थर मंडी में किया जा रहा है.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से क्रशर संचालित होने की लगातार ख़बरें मिल रही थी. जिसके बाद जिला खनन टास्क फोर्स ने छापेमारी की. ज़रूरी कागजातों व निर्दिष्ट मानदंडों की जांच के बाद सील करने की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें : दुमका : फिर मिली एक नाबालिग आदिवासी लड़की की पेड़ से झूलती लाश
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post