शिमलाएक दिन पहले
सरस्वती स्कूल में करवा चौथ पर मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे।
हिमाचल के शिमला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर में कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी और देव भूमि हिम कला मंच द्वारा करवा चौथ के मौके पर मेहंदी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल और बाहर से करीब 60 छात्राओं व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद किमी सूद ने शिरकत की। कॉम्पिटिशन की शुरुआत दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से गई।
इस दौरान पूर्व पार्षद किमी सूद ने अपने संबोधन में सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दी। कहा कि कला का जीवन में बहुत महत्व है। कला चाहे कोई भी हो यह जीवन को नए रंग देती है। जिसके पास कोई भी कला है तो वो भूखा नहीं रह सकता। कहा कि मेहंदी कॉम्पिटिशन में जीत हार चाहे किसी की भी हो, लेकिन इतनी तादाद में किसी गेम में भाग लेना बड़ी बात है।
वह उस कला के जरिए अपना व अपने परिवार का पेट भी भर सकता है। स्कूल प्रिंसिपल घनश्याम ने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। इस तरह की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
कहा कि संस्था द्वारा इस तरह के इवेंट कराना एक अच्छी पहल है। इससे छात्रों में पॉजिटिव एनर्जी आती है। वहीं, कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी की चेयरमैन आरती शर्मा ने बताया की मंच द्वारा समय-समय पर प्रदेश में छिपी प्रतिभा को निखारने व सभी के सामने लाने का प्रयास किया जाता है।
इसी कड़ी में देवभूमि हिम कला मंच व कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी द्वारा करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कहा कि इस प्रतियोगिता में लड़कों ने भी भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post