गोरखपुर, जागरण संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर प्रशिक्षण वर्ग का प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान ‘भाजपा का इतिहास एवं विकास’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री के इस अभियान में हर भाजपा कार्यकर्ता मनोयोग से जुटा हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी के इतिहास को विस्तार से रखा
डॉ. सिंह ने भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक के इतिहास को विस्तार से रखा। बतौर मुख्य वक्ता महामंत्री महानगर इंद्रमणि उपाध्याय ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीबों को हमेशा से दबाने का प्रयास किया है। वर्तमान के केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं वास्तविकता में निचले स्तर तक पहुंची हैं। युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर महानगर हमेशा से प्रथम स्थान पर रहा है।
समाज के लिए कार्य करता है भाजपा का कार्यकर्ता
वैचारिक अधिष्ठान एवं कार्यपद्धति विषय पर बाबूराम निषाद ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अपनी चिंता न करते हुए देश व समाज की सेवा के लिए कार्य करता है। प्रशिक्षण की अध्यक्षता अलग-अलग सत्र में युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा, कर्मवीर सिंह, आशीष ओझा और मनमोहन सिंह अप्पू ने किया। इस दौरान पवन यादव, सूरज राय, रंजीत सिंह श्रीनेत, अंबिकेश धर दुबे, रितेश सिंह , रिकी चंद, हिमांशु श्रीवास्तव, राहुल गिरी, राहुल चौबे राणा, अमित नारायण, अभिषेक श्रीवास्तव, अनामिका सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन मोर्चा महानगर महामंत्री रजत गुप्ता व हर्ष श्रीवास्तव ने किया।
तेज हुआ छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रों का आंदोलन
गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रनेताओं का आंदोलन तेज होता जा रहा है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में परिसर में पिछले पांच दिन से इसे लेकर चल रहे धरने में शुक्रवार को आंदोलनकारियों को कई पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों का समर्थन मिला। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर आंदोलन को लेकर छात्रनेताओं की हौसलाफजाई की।
धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीति की प्रथम पाठशाला को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रसंघ चुनाव अनिवार्य रूप से कराया जाना चाहिए। भारतीय युवक संघ के सचिव आदित्य प्रताप सिंह ने आंदोलन को हर स्तर से समर्थन देने का आश्वासन दिया। धरने का संचालन डीवीएन पीजी कालेज के छात्रनेता सुंदरम राय और राहुल यादव ने किया। शुक्रवार को धरने में योगेश प्रताप सिंह, सुशांत शर्मा, गौरव वर्मा, सतीश प्रजापति, उज्जवल सिंह, जतिन मिश्रा, अंकित पांडेय, पवन पांडेय, सोनू शाह आदि मौजूद रहे।
Edited By: Pragati Chand
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post