- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- SDOP Said Human Trafficking Is The World’s Third Largest Business, We Have To Be Ready At Every Level
कटनी41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला बाल विकास, पुलिस विभाग और आवाज जनकल्याण समिति ने संयुक्त रूप से बाल संरक्षण और बाल तस्करी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित किया।
प्रशिक्षण SDOP मोनिका तिवारी ने कहा कि मानव तस्करी आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्यवसाय है और इससे निपटने के लिए हमें हर स्तर पर तैयार रहना होगा। पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मानव दुर्व्यापार को समझें, कानूनों को समझें और हर प्रकरण दर्ज कर पीड़ित की हर संभव मदद करें।
प्रशिक्षण में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेती ने कहा कि हम सभी को बाल अधिकार सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों के मौलिक अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए। अभी भी काफी संख्या में गुमशुदगी के मामले पेंडिंग में चल रहे हैं, इनके लिए हमें विशेष प्रयास करना होगा।
महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग और पुलिस कर्मियों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं, समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित होती रहना चाहिए।
प्रशिक्षण के रिसोर्स पर्सन प्रशांत दुबे ने बाल तस्करी, बंधुआ मजदूरी, पॉक्सो एक्ट, सीएनसीपी एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों से संबंध में पुलिस की भूमिका के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला के दूसरे सत्र में सभी प्रतिभागियों ने अपने कार्य क्षेत्र व कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में बाल कल्याण समिति सदस्य सुषमा शिवहरे, प्रतिमा गौतम, योगेश बघेल, जिला समन्वयक देवेंद्र गुप्ता, परियोजना के ब्लॉक समन्वयक विक्टर जोसफ, कोआर्डिनेटर कल्पना द्विवेदी, नितिन सिंह, सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित काफी संख्या पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post