जागरण संवाददाता, जालंधर। महानगर के भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को श्री राम चौक में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी तादाद में पहुंचे भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री की तरफ से ईमानदार मंत्रियों और विधायकों को लेकर दिए गए बयान का विरोध किया गया। साथ ही कहा गया कि आप सरकार में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया का यही कहना था कि सीएम भगवंत मान यूं तो अपने सभी मंत्रियों व विधायकों को ईमानदार बता रहे हैं। अब जब वही मंत्री और विधायक ही भ्रष्टाचार करते जा रहे हैं तो सरकार कार्रवाई करने के बजाए अफसरों पर ही दबाव बना रही है। उनके तबादले कर रही है।
ब्रिटिश ओलिविया स्कूल के मामले में हाल ही में खबरें आई हैं कि 35 लाख की चोरी हुई और चोर को पकड़ कर सारे पैसे भी रिकवर कर लिए गए। जबकि 90 हजार रुपये को छोड़कर बाकी की सारी राशि एएसआइ की तरफ से ही गबन कर ली गई।
जब इस मामले की जांच करवाई गई तो एएसआइ ने खुद पर कार्रवाई होते देख कर राज खोलने शुरू कर दिए। तब सामने आया कि इस मामले में आप के विधायक भी शामिल हैं। तभी आप सरकार के आला अधिकारी मंत्री इस मामले को रफा-दफा करने में जुट गए और उक्त एएसआइ को छोड़ने की कार्रवाई में लग गई। इस तरह से सरकार खुद ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है तो ईमानदार कट्टरवादी होने के झूठे दावे कर जनता को क्यों गुमराह किया जा रहा है।
इसी वजह से बीजेपी की तरफ से मानकी कट्टरवादी ईमानदार सरकार के खिलाफ यह पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया है। इस मौके पर उनके साथ अमित भाटिया, महेंद्र भगत, सुशील शर्मा, सरबजीत सिंह मक्कड़, अजय चोपड़ा, किशन लाल शर्मा, राजीव ढींगरा, नितिन महेंद्र, प्रिंस आदि थे
Edited By: Pankaj Dwivedi
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post