Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : डीएवी बिष्टुपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2022 (क्लस्टर स्तर) का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज सह प्रशिक्षक पूर्णिमा महतो और क्रिकेटर सौरभ तिवारी उपस्थित थे. अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस दौरान डीएवी बिष्टुपुर की छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. स्कूल की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने में कहा कि अधिक से अधिक परिश्रम करें और जीवन में संतुलन बनाए रखें. सही समय पर सही निर्णय ले. उन्होंने कहा कि हार जीत की परवाह न करते हुए खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : आसनबनी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विधायक दशरथ गागराई ने किया उद्घाटन
बास्केटबॉल में एनआईटी आदित्यपुर की टीम रही विजयी
अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज पूर्णिमा महतो ने कहा कि जीवन में हार और जीत लगी रहती है. हमें हार जीत की परवाह न करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा स्कूली जीवन में किए गए कार्य हमेशा यादों में बसते हैं इस बहुमूल्य समय को सहेजने और समेटने का प्रयास करें. बैडमिंटन प्रतियोगिता (बॉयज) में डीएवी बरियातू, गर्ल्स में डीएवी बिष्टुपुर की टीम विजयी रही. वहीं, टेबल टेनिस (बॉयज) में डीएवी बिष्टुपुर जबकि गर्ल्स में डीएवी गांधीनगर की टीम विजयी रही. वॉलीबॉल (बॉयज) में डीएवी एनआईटी आदित्यपुर, गर्ल्स में डीएवी खलारी और बास्केटबॉल प्रतियोगिता बॉयज और गर्ल्स दोनो में डीएवी एनआईटी आदित्यपुर की टीम विजयी रही. कार्यक्रम का समापन डीएवी गान से हुआ.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जयंती पर याद किये गए मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post