खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खरगोन में शुक्रवार को सम्राट सेंव भंडार पर 6 विभागों ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की थी। शनिवार को उस फर्म पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवास्या ने बताया कि जिस स्थान पर नमकीन का निर्माण किया जा रहा था। वो अत्यन्त गन्दगीयुक्त स्थान था। साथ ही विभिन्न ब्रांड के नमकीन की पैकेजिंग भंडारण एवं विक्रय का व्यवसाय करने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। फर्जी तरीके से खाद्य लायसेंस नम्बर का उपयोग करना पाया गया है।
थाना कोतवाली में आरोपी जगदीश प्रसाद पिता कालूराम सैनी उम्र 67 की फर्म सम्राट सेव भंडार पर 420 और 269 का अपराध दर्ज करवाया गया है। एसडीएम ओमनारायण सिंह ने बताया कि गत दिनों की गई कार्रवाई में एफआईआर दर्ज कराई गई है। फर्म संचालक द्वारा उपभोक्ताओं के साथ छलकपट, भ्रम और मिथ्यापूर्ण दस्तावेजों का उपयोग कर व्यावसाय करना समाने आया है। सम्राट सेव भंडार नूतन नगर, घाटी जीन में विभिन्न प्रकार के नमकीन का निर्माण एवं बिना ट्रेडमार्क पंजीयन के तथा फर्जी खाद्य लायसेंस नम्बर अंकित कर कई ब्रांडों के नमकीन की पैकेजिंग कर भंडारण एवं विक्रय का व्यवसाय करना पाया गया।
इनका लिया गया सेम्पल
निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ पाम तेल (लूज) 2000 एमएल, सेव की मिर्च पावडर (लूज) 2000 ग्राम, लाल मिर्च पावडर (लूज) 2000 ग्राम, सम्राट के नमकीन 1 क्रिग्रा पैक, सम्राट के नमकीन मिक्चर 1 किलोग्राम पैक, आलू चिप्स 1 क्रिग्रा पैक तथा श्री नाकोड़ा के नमकीन 1 क्रिग्रा पैक के सेम्पल लिए गए।
इन खाद्य पदार्थों पर संदेह
खाद पदार्थ संदेस्पहाप्रद श्री नाकोड़ा नमकीन, सम्राट नमकीन, आलू चिप्स, सम्राट नमकीन मिक्चर, लाल मिर्च पावडर, सेंव मिर्च पावडर को विधिवत रूप से जब्त कर विक्रेता की सुपुर्दगी में दिया गया। खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा अस्वच्छकर एवं अस्वस्थकर परिस्थितियों में विभिन्न प्रकार के नमकीनों का निर्माण कर भंडारण व विक्रय तथा खाद्य पदार्थ बागडी नमकीन 1 किग्रा पैक एवं श्री नाकोड़ा के नमकीन 1 किग्रा पैक पर फर्जी खाद्य लाइसेंस नंबर 11416890000038 डालकर आम उपभोक्ताओं को भ्रम में रखकर कोरोबारी द्वारा आर्थिक लाभ अर्जित कर रहा था।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post