वाराणसी, जागरण संवाददाता। नागरी नाटक मंडली मुरारी लाल मेहता प्रेक्षागृह शनिवार को प्रथम मणिकर्णिका फिल्म समारोह के शुभारंभ अवसर पर गूंज उठा। सैकड़ाें कर्तलध्वनि के बीच मुख्य अतिथि व फिल्म कलाकार संजय मिश्रा ने समारोह का उद्घाटन किया। संजय मिश्रा ने कहा कि उनके जीवन के हर रग में बनारस रचा बसा है। बनारस से जुड़ी बचपन की यादें और यहां की खुशबू उनके जीवन को महकाती रहती हैं। उनका कहना है कि यह एक उत्कृष्ट प्रयास है और अगले वर्ष यह भव्य रूप में सामने आएगा।
काशी में आयोजित भव्य समारोह की शुरुआत संजय मिश्रा के ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी प्रशंसा की। फिल्म प्रर्दशन के बाद कलाकार डा. रतिशंकर त्रिपाठी और संजय मिश्रा के बीच फिल्म संबंधी संवाद भी हुए।
समारोह के आयोजन की दी शुभकामनाएं
भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा व महापौर मृदुला जायसवाल ने इस समारोह के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह प्रभारी सुमित मिश्रा ने मणिकर्णिका फिल्म की पूरी जानकारी दी और कहा कि दशकों पहले देखा सपना साकार हुआ। समारोह में डा. अजीत सैगल व नागरी नाटक मंडली न्यास के अध्यक्ष डा. संजय मेहता मौजूद रहे। इस अवसर पर कन्नड़ फिल्म ‘बनारस’ के नायक जैद खान और अभिनेत्री सोनल भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में प्रख्यात कला निदेशक जैन देशमुख का कला निर्देशन पर एक मास्टर क्लास का भी आयोजन किया गया। संचालन डा. आशुतोष चतुर्वेदी एवं आनंदिता माथुर ने किया।
नवनिर्मित हाल का किया उद्घाटन
संयोजिका सुमन पाठक ने अभिनेत्री सोनल का स्वागत किया। इस अवसर पर नागरी नाटक मंडली में नवनिर्मित हाल का उद्घाटन संजय मिश्रा, सुनील ओझा एवं महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। यह हाल 120 सीटों से सुसज्जित है।
प्रदर्शित होने वाली फिल्म :
फिल्म- सील मोहर बंगला
निर्देशक- सुदेशना नंदी
फिल्म – बीज
निर्देशक- अभिषेक ब्रह्मचारी एवं स्मिता सिंह
फिल्म – अ थाउजेंड पीस
निर्देशक- मेरीआडेक
निश्शुल्क प्रवेश के लिए आयु सीमा निर्धारित
चार दिवसीय पहला मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आगाज शनिवार को हो गया। इसमें 14 देशों की कुल 70 फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों को देखने की आयु सीमा निर्धारित की गई है जिसके तहत 14 वर्ष से अधिक उम्र के सभी दर्शक निश्शुल्क प्रवेश कर सकेंगे। इसका आयाेजन नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट और मणिकर्णिका ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
आज दिखाई जाने वाली फिल्में
10 बजे से एक बजे तक–
फिल्म – भाषा – निर्देशक
12 गुणा 12 – हिंदी – गौरव मदन
जात जतिन – हिंदी – रघुवीर सिंह
1.30 से 4.30 बजे तक–
दहानम – तेलगू – अदारी मूर्ति साई
5.00 से 8.00 बजे तक–
नोई – असामी – रीमा बोराह
देवरकनासशु ड्रीम आफ गाड -कन्नड- सुरेश लक्कूर
Edited By: Anurag Singh
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post